बारिश से दिल्ली हुई बेहाल...जगह-जगह भरा पानी, अधिकारियों को दो महीनों तक नहीं मिलेगी छुट्टी, बनेगा इमरजेंसी कंट्रोल रूम
नई दिल्ली। सुबह से ही बारिश ने दिल्ली की मुश्किल बढ़ा दी है। दिल्ली सरकार के माथे पर चिंता की गहरी लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं। दिल्ली में जगह जगह पानी भरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। तो वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अफसरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं। जो छुट्टी पर गए थे, उन्हें तत्काल बुलाने के लिए कहा है। साथ ही दो महीने तक अब कोई भी अधिकारी छुट्टी नहीं ले सकेगा, ऐसा उपराज्यपाल ने आदेश जारी किया है।
बता दें, उपराज्यपाल ने भारी बारिश से हुए जलभराव का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पंप लगाकर भरे पानी निकालने के आदेश दिए। मामले को देखते हुए एलजी सक्सेना ने बैठक की, जिसमें सभी अफसरों की छुट्टियां कैंसिल करने के आदेश दिए। साथ ही जो छुट्टी पर अधिकारी गए थे, उन्हें तत्काल वापस लौटने का आदेश दिया है। साथ ही इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय हुआ है।