चारों तरफ फैली गंदगी : मूलभूत सुविधा से महरूम गुलाम अलीपुरा के बाशिंदे

चारों तरफ फैली गंदगी : मूलभूत सुविधा से महरूम गुलाम अलीपुरा के बाशिंदे

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। मोहल्ले के लोग वार्ड के सफाई कर्मी से शिकायत करते हैं तो वह ड्यूटी समाप्त होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेता है। इससे मोहल्ले के लोग काफी परेशान हैं।

शहर के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा दरगाह थाने के पीछे बसा हुआ है। मोहल्ले में नालियों की सफाई नहीं होती है जिसे नालियां जाम है। चोक नालियों की वजह से चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। इसकी शिकायत मोहल्ले के लोग वार्ड के सफाई कर्मी से करते हैं तो वह समय समाप्त होने की बात कहता है।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि प्रतिदिन सफाई कर्मी के आने पर शिकायत की जाती है लेकिन वह कोई कार्रवाई नहीं करता है। जिससे गंदगी फैलती जा रही है। मोहल्ले के लोगों ने बहराइच नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर सफाई करवाएं जाने की मांग की है। इस मामले में ईओ प्रमिता सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सफाई नायक से वार्ता कर सफाई व्यवस्था बेहतर बनवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-सपा सांसद ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर कहा- संसद से सेंगोल हटाकर लगाएं संविधान की कॉपी