बरेली: BJP के पूर्व पार्षद की गुंडागर्दी, बिरयानी के रुपए मांगने पर होटल मालिक को जमकर पीटा...Video Viral
बरेली अमृत विचर। होटल में बिरयानी खाने के बाद भाजपा के पूर्व पार्षद से रुपए मांगना होटल मालिक को भारी पड़ गया। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर होटल मालिक को पीटना शुरू कर दिया और होटल में तोड़फोड़ कर दी। वहीं जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में होटल मालिक ने प्रमोद देवल, रवि यादव, सनी समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना शीशगढ़ क्षेत्र के रहने वाले इमरान ने बताया उनका बिरयानी का होटल है। बीती रात 9 बजे उनके होटल पर प्रमोद देवल निवासी शीशगढ़ अपने साथी शनि, रवि सहित चार लोगों को लेकर आया और बिरयानी खाने के बाद बिना रुपए दिए होटल से जाने लगा। जब उसने प्रमोद देवल से रुपए मांगे तो प्रमोद देवल ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
वहीं अपने साथियों के साथ मिलकर होटल में तोड़फोड़ कर दी और 8 हजार रुपये भी छीन लिए। वहीं आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में होटल मालिक ने थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- Bareilly Gang War: राजीव राणा के होटल पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स और BDA अधिकारी मौजूद