टनकपुर: 1 जुलाई से शुरू होगी टनकपुर-दौराई रेल सेवा

टनकपुर: 1 जुलाई से शुरू होगी टनकपुर-दौराई रेल सेवा

टनकपुर, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल बरेली रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05097/05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी का संचालन 1 जुलाई से किया जाएगा। 

यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर इज्जत नगर रेलवे मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 1 जुलाई से 27 सितंबर 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं, चन्दौसी, मुरादाबाद, गजरौला, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्री माधोपुर, रींगस जं, फुलेरा जं., किशनगढ़, तथा अजमेर से अगले दिन 13.20 बजे छूटकर दौराई 13.40 बजे पहुंचेगी। 

वापसी यात्रा में 05098 दौराई-टनकपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 2 जुलाई से 28 सितंबर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को दौराई से 16.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन टनकपुर 09.45 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में एसएलआर/एसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 5, शयनयान श्रेणी के 7, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।