हल्द्वानी: कोतवाली में फूट कर रोया पति, पत्नी ले गई दूसरी महिला

रिश्ता बना रहे तो ससुराल में ही पत्नी व बच्चों संग रहा था पति

हल्द्वानी: कोतवाली में फूट कर रोया पति, पत्नी ले गई दूसरी महिला

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोतवाली में एक पत्नी अपनी पत्नी और बच्चों के लिए फूट-फूटकर रोया। वह पुलिस से परिवार को बचा लेने की गुहार लगा रहा था और पुलिस के सामने ही एक महिला उसकी पत्नी व बच्चों को अपने साथ ले गई। 

कोतवाली स्थित महिला समाधान केंद्र में पहुंचे युवक ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है। उसकी दो बेटियां और दो बेटे हैं। पति-पत्नी में विवाद रहता था तो वह ससुराल आ गया। यहां वह किराए के कमरे में रहने लगा, लेकिन विवाद बंद नहीं हुए। पिछले कुछ माह से उसने घर का किराया भी नहीं दिया। इन्हीं सब को लेकर मामला कोतवाली और फिर महिला समाधान केंद्र पहुंच गया। महिला का कहना था कि पति न तो खर्च देता है और न ही घर का किराया।

ऐसे वह साथ नहीं रहेगी। उसके साथ एक महिला और थी, जिसके साथ वह जाने लगी। पति पीछे-पीछे सड़क तक पहुंच गया। हाथ-पैर जोड़े, लेकिन पत्नी तो तरस नहीं आया। सभी फिर से महिला समाधान केंद्र पहुंच गए, जहां पति परिवार का हवाला देते हुए रोने लगा। पुलिस भी उसकी पत्नी को समझा नहीं सकी और वो अपनी बेटी के साथ दूसरी महिला के साथ चली गई।