Farrukhabad: अनियंत्रित डंपर पुल की रेलिंग तोड़ रामगंगा में गिरा...लोगों ने चालक-परिचालक को निकाला, लोहिया अस्पताल में भर्ती

फर्रुखाबाद में अनियंत्रित डंपर पुल की रेलिंग तोड़ रामगंगा में गिरा

Farrukhabad: अनियंत्रित डंपर पुल की रेलिंग तोड़ रामगंगा में गिरा...लोगों ने चालक-परिचालक को निकाला, लोहिया अस्पताल में भर्ती

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। राजेपुर थानाक्षेत्र में राम गंगा के पुल से डंपर गंगा नदी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने  कड़ी मशक्कत के बाद चालक परिचालक को बाहर निकाला। दोनों को सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए राममनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

राजेपुर थानाक्षेत्र के गांव उजरामऊ निवासी धीरेंद्र 35 पुत्र बलवीर अपने दोस्त चालक सत्यम 27 पुत्र विजय श्रीवास्तव गांव हथौड़ा थाना रोझा जिला शाहजहांपुर के साथ इटावा से डंपर लेकर शाहजहांपुर जा रहा था। जैसे ही चालक धीरेंद्र थाना राजेपुर क्षेत्र में रामगंगा पुल पर डंपर लेकर पहुंचा। 

तभी सामने से आ रहे ट्रक को बचाने में डंपर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ रामगंगा में जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से चालक धीरेंद्र और सत्यम को बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया गया।

वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लोहिया में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आकाश बंसल ने बताया 108 एंबुलेंस से घायल युवक धीरेंद्र और सत्यम को लाया गया है। दोनों को गंभीर हालत में भर्ती कर डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे पर मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने तय किए आरोप, संपत्तियां जब्त करने पर लगी मुहर