Farrukhabad: पुलिस लाइन के आवास में मिला सिपाही का शव...बदबू आने पर लोगों ने खोला गेट, महकमे में हड़कंप

Farrukhabad: पुलिस लाइन के आवास में मिला सिपाही का शव...बदबू आने पर लोगों ने खोला गेट, महकमे में हड़कंप

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। फतेहगढ़ पुलिस लाइन परिसर में मंदिर के सामने बने आवास से बदबू आने से पड़ोसी परेशान थे। कमरे का गेट भी अंदर से बंद था। मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई तो जब गेट खोला गया। उसके बाद जब मंजर सामने आया तो सभी के होश उड़ गए। 

एक सिपाही का कई दिन पुराना शव कमरे के अंदर बंद पड़ा मिला है। बताया गया कि यह शव औरैया जिले के रहने वाले जीआरपी के सिपाही धर्मेंद्र का है। अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। 

फतेहगढ़ पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार दोपहर को एक आवासीय कैंपस के लोगों ने अधिकारियों से सूचना दी। बताया गया कि आवासीय कैंपस के पूर्वी तरफ के अंतिम कमरे से काफी बदबू आ रही है। सीओ लाइन रविंद्र नाथ राय और आर आई अविचल पांडे फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर आए।

काफी प्रयास के बाद कमरे के गेट को खोला गया। अंदर एक युवक की बॉडी पड़ी मिली। बॉडी एक 2011 बैच के सिपाही धर्मेंद्र की बताई जा रही है। जो जीआरपी में तैनात था। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की कैंपस के आसपास भीड़ लग गई। प्रभारी एसपी अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में चंदारी से प्रेमपुर तक अतिसंवेदनशील...पुलिस ने 16 को हिरासत में लिया, आसपास गांवों के प्रधानों से संपर्क किया

ताजा समाचार

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत