Farrukhabad Crime: ससुराल आए कन्नौज के युवक का शव पेड़ से लटका मिला...जांच में जुटी पुलिस
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कन्नौज जिला के तालग्राम थानाक्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी 37 वर्षीय विकास कटियार कनौजिया की ससुराल कायमगंज क्षेत्र के गांव नरेनामऊ में है। 11 दिन पहले वह अपनी पत्नी कामिनी को बुलाने ससुराल आए थे, तब से ससुराल में थे। पत्नी से विवाद होने के बाद तीन दिन पहले शनिवार को वह ससुराल से अपना बैग लेकर चले आए। लेकिन ना घर पहुंचे ना ससुराल वापस लौटे।
मंगलवार की दोपहर उनका शव गांव के निकट रेलवे लाइन किनारे एक बाग में पेड़ से लटका मिला। उनका कपड़ों का बैग भी वहीं पेड़ के पास रखा हुआ है। जानकारी होने पर पत्नी व ससुरालीजन घटनास्थल पर पहुंचे। युवक की खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई जा रही। पुलिस ने युवक के पिता से फोन पर बात कर उन्हें घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- Farrukhabad: पुलिस लाइन के आवास में मिला सिपाही का शव...बदबू आने पर लोगों ने खोला गेट, महकमे में हड़कंप