संविधान की प्रति हाथ में लेकर तनुज पुनिया ने ली शपथ, पहली बार कर रहे बाराबंकी का प्रतिनिधित्व

संविधान की प्रति हाथ में लेकर तनुज पुनिया ने ली शपथ, पहली बार कर रहे बाराबंकी का प्रतिनिधित्व

बाराबंकी, अमृत विचार। अपने हाथ में संविधान की प्रति लेकर कांग्रेस के लोकसभा सदस्य के तौर पर तनुज पुनिया ने मंगलवार को शपथ ली। कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) के रूप में फग्गन सिंह कुलस्ते ने सदन की कार्यवाही का संचालन करते हुए लोकसभा सदस्य तनुज पुनिया को शपथ दिलाई। सांसद तनुज पुनिया ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ हिंदी भाषा में ली। 

बता दें कि तनुज पुनिया बीजेपी उम्मीदवार राजरानी रावत को शिकस्त देकर लोकसभा पहुंचे हैं। वह पहली बार बाराबंकी जनपद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले उनके पिता डॉ. पीएल पुनिया 15वीं लोकसभा में बाराबंकी से सांसद रह चुके हैं। शपथ के लिए जब तनुज पुनिया का नाम पुकारा गया तो वह कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं का अभिवादन करते हुए शपथ ग्रहण करने पहुंचे। उन्होंने लोकसभा की सदस्यता की शपथ हिंदी भाषा में ली। शपथ के अंत में तनुज पुनिया ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में फग्गन सिंह कुलस्ते का अभिवादन किया।

ये भी पढ़ें -लोकसभा अध्यक्ष चुनाव: रणनीति तय करने के लिए आज रात बैठक करेंगे विपक्षी दल