बरेली: गंभीर डायरिया की चपेट में था बच्चा, दो मिनट में थम गईं सांसें

बरेली: गंभीर डायरिया की चपेट में था बच्चा, दो मिनट में थम गईं सांसें

बच्चा वार्ड में भर्ती मरीज(फोटो)

बरेली, अमृत विचार: डायरिया जानलेवा साबित हो रहा है। जिला अस्पताल में रविवार शाम डायरिया से ग्रसित बच्चे को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। करीब दो मिनट में ही बच्चे की सांसें थम गईं। स्टाफ के अनुसार परिजनों ने देरी से बच्चे को भर्ती कराया। जब बच्चा आया तो स्थिति ज्यादा खराब थी।

शहर के चौपुला निवासी चंदन के बेटे वंश (13) को घर पर उल्टी, दस्त की समस्या हुई। परिजनों ने पास के ही एक क्लिनिक से बच्चे को दवा दिला दी, लेकिन जब हालत गंभीर हुई तो परिजन रविवार शाम 7 :15 बजे बच्चे को लेकर जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में पहुंचे। स्टाफ ने तुरंत बच्चे का इलाज शुरू कर दिया। 

करीब दो मिनट के बाद इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। स्टाफ के मुताबिक बच्चा सीवियर डायरिया की चपेट में था। बच्चे की हालत घर पर ही काफी गंभीर हो गई थी। अप्रैल से मई तक बच्चा वार्ड डायरिया से ग्रसित बच्चों से फुल रहा है। चार माह बाद बच्चा वार्ड में डायरिया से पहली मौत हुई है।

बच्चे को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। बच्चे को तुरंत इलाज दिया, लेकिन उसकी मौत हो गई- डॉ. अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल

यह भी पढ़ें- बरेली: ओवरलोडिंग की तो अब खैर नहीं, क्रास चेकिंग के लिए टीमें गठित

ताजा समाचार

अयोध्या: रेलवे अंडर पास में भरा पानी, घरों में कैद हुए बीरभानुपुर के लोग
Chitrakoot: युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर शादीशुदा शिक्षिका का बनाया अश्लील वीडियो; वायरल करने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी: खतरे के निशान को पार कर गई शारदा...पलिया मार्ग बंद, रेलवे लाइन भी कटी
हल्द्वानी: रेट्रो साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न पर 350 के खिलाफ कार्रवाई
सुलतानपुर: टैबलेट से हाजिरी का शिक्षकों ने किया बहिष्कार, डिजिटलाइजेशन कार्यक्रम जिले में रहा बेअसर
लखीमपुर खीरी: बाढ़ का पानी हाईवे पर आया...बसों के संचालन पर रोक से ट्रैक्टर चालकों की मौज, ढो रहे सवारियां