Unnao News: यूपीकैटेट में जिले के देवग्य व अविनाश ने लहराया परचम....कृषि क्षेत्र में विशेष करने की इच्छा रखी

यूपीकैटेट में जिले के देवग्य व अविनाश ने लहराया परचम

Unnao News: यूपीकैटेट में जिले के देवग्य व अविनाश ने लहराया परचम....कृषि क्षेत्र में विशेष करने की इच्छा रखी

उन्नाव, अमृत विचार। यूपीकैटेट परीक्षा-2024 में जिले के दो युवाओं ने सफलता प्राप्त की है। प्रवेश परीक्षा में पहली रैंक प्राप्त करने वाले वाले देवग्य प्रताप सिंह मैरीन बायलाजिस्ट या कृषि वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। वहीं अविनाश सिंह कृषि क्षेत्र में कुछ विशेष करने की इच्छा रखते हैं, जिससे अन्नदाताओं का जीवन स्तर ऊपर उठ सके।

चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय आजाद नगर कानपुर से बैचलर करने वाले देवग्य के मुताबिक पिता सहित अन्य पुरखे कृषि कार्य करते आ रहे हैं। इसीलिए उन्होंने कृषि संबंधी शिक्षा ग्रहण करने को जीवन का लक्ष्य तय किया। स्नातक स्तर तक शिक्षा ग्रहण करते हुए कृषि से जुड़े अन्य पाठ्यक्रमों की अपेक्षा मत्स्य पालन में रुचि होने से उन्होंने मास्टर डिग्री इसी विषय से करना तय किया है। 

जिले में मत्स्य पालन में बहुत संभावनाएं न होने के सवाल पर कहा कि वैश्वीकरण के दौर में पूरी दुनिया अपनी है। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान देश में कृषि को जीविकोपार्जन का माध्यम बनाना कठिन है। बांदा कृषि विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले अविनाश सिंह ने तीसरी रैंक हासिल की है। 

उन्होंने कहा कि कृषि व्यवसाय की जटिलताओं को कम करने के उद्देश्य से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वह कृषि को अधिक सुविधाजनक व लाभकारी बनाना चाहते हैं, जिससे अन्नदाताओं का जीवन खुशहाल हो सके।

ये भी पढ़ें- Kanpur: पिकअप और ट्राला की आमने-सामने भिड़ंत...दोनों वाहनों में लगी आग, चालक क्लीनर की जिंदा जलकर मौत, हादसे के बाद लगा जाम