रायबरेलीः सेल्फी ने ली दो युवकों की जान, 18 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम को मिला शव

रायबरेलीः सेल्फी ने ली दो युवकों की जान,  18 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम को मिला शव

रायबरेली, अमृत विचारः  गंगा नदी में सेल्फी लेने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। एक व्यक्ति ने तो तैर कर अपनी जान बचा ली, लेकिन उसके दो साथी गंगा की उफान में लापता हो गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने लगभग 18 घंटों की तलाश के बाद रविवार को दोनो युवकों के शव तलाश किया। दोनो युवकों का शव घटना स्थल से एक किलो मीटर की दूरी पर मिला।

पयागपुर गंगा घाट पर मतीनगंज निवासी मोहम्मद तौहीद पुत्र मोहम्मद तौफीर, मोहम्मद फहाद पुत्र अरशद निवासी मखदुमपुर एवं मोहम्मद शान पुत्र नौशाद, जो कि दिल्ली में रहता है अपने मामा उस्मान निवासी कोला बुढनपुर के यहां आया हुआ था। तीनों युवक शनिवार दोपहर पयागपुर गंगा नदी के तट पर घुमने पहुंचे और सभी फोटो सेशन करने लगे। वहीं सेल्फी लेने के चक्कर में  संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद तीनों गंगा की धारा बह गए। तीनो में से युवकों ने काफी प्रयास किया जहां मो. फहाद ने तैर कर आपनी जान बचा ली। जबकि उसके अन्य दो साथी गंगा नदी की धारा में समा गए थे। कड़ी में मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने रविवार सुबह दोनों डूबे युवकों के शव को बरामद किया। सीओ अरुण नौवहार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ेः 50 लाख रिश्वत मांगने पर आवास विकास के दो अधिकारी नपे, वीडियो हुआ था वायरल