अमेठी हत्या कांड: STF ने संदिग्धों की धरपकड़ की तेज, छेड़खानी करने वाले चंदन पर टिकी सबकी निगाहें, केएल शर्मा ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस

अमेठी हत्या कांड: STF ने संदिग्धों की धरपकड़ की तेज, छेड़खानी करने वाले चंदन पर टिकी सबकी निगाहें, केएल शर्मा ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस

रायबरेली, अमृत विचार। रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र सुदामापुर निवासी शिक्षक सुनील कुमार (35) पुत्र रामगोपाल अपनी पत्नी पूनम भारती (30), छह साल की बेटी सृष्टि, दो साल की बेटी समीक्षा की अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक यहां किराये के कमरे में रहता था जो पेशे से शिक्षक था। इस घटना से मृतक के पैतृक गांव में मातम पसरा गया। रात से ही कई थानों की पुलिस गांव पहुंच गई। वहीं सुबह से ही अफसरों का मजमा लग गया।

वहीं घटना के मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए अमेठी, रायबरेली पुलिस के साथ ही एसटीएफ ने भी धरपकड़ तेज कर दिया है। मुख्य रूप से छेड़खानी करने वाले चंदन पर सबकी निगाहें लगी हुई। रात में ही उसके गिरफ्तारी की सुगबुगाहट होने लगी। हालांकि अभी तक किसी भी अफसर ने इसे स्वीकार नहीं किया है। एडीशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि एसटीएफ मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तारी के बाबत कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।

cats

गौरतलब है कि सुनील अहोरवा भवानी स्थित मुन्ना अवस्थी के भवन में किराए पर रहते थे। वह तिलोई तहसील क्षेत्र के पन्हौना स्थित कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। बृहस्पतिवार की शाम वह पत्नी व बच्चों के साथ घर में मौजूद थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने पहुंच कर शिक्षक को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। बचाव में पहुंची उसकी पत्नी व दो मासूम बेटियों को भी बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले। 

cats

तेज हुई राजनीति, केएल शर्मा ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस

हत्याकांड की घटना से एक बार फिर सूबे की राजनीति गर्म हो गई है। सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्होंने इसको लेकर अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा से बात की है। किशोरी जी और हम लोग पीड़ित परिवार के साथ हैं। किशोरी जी आप उनको इंसाफ दिलाने में जुटिए, अगर इंसाफ मिलते न दिखे तो बताइएगा, मै आऊंगा। अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा ने बताया कि राहुल जी ने पीड़ित के पिता से बात की है। जल्द ही आने का आश्वासन दिया है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी घटना पर शोक जताते हुए स्थानीय पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की

cats

टूटा गमों का पहाड़, गांव में पसरा सन्नाटा

जिले के गदागंज थाना क्षेत्र का सुदामापुर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बताते है कि सुनील 15 दिन पहले पत्नी व बच्चों के साथ गांव आया था। वह यह कहकर गया था कि अब दिवाली में आऊंगा। दिवाली की खुशियों के पहले गमों का ऐसा पहाड़ टूटने से सुनील के परिजनों के साथ ही पूरा गांव गमगीन हो गया। शुक्रवार की सुबह जब सभी के शव पहुंचे तो चित्कार से पूरा गांव गूंज उठा। हर कोई पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाता दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें:-गोंडा में भीषण हादसा: बेंदुली मोड़ पर पेड़ से टकराई अनियंत्रित बोलेरो, चार की मौत