बारिश से घिरे मध्य चीन काउंटी में भूस्खलन के बाद 8 लोग लापता, बचाव कार्य जारी

बारिश से घिरे मध्य चीन काउंटी में भूस्खलन के बाद 8 लोग लापता, बचाव कार्य जारी

चांग्शा। मध्य चीन के हुनान प्रांत में रविवार तड़के भूस्खलन के बाद आठ लोग लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भूस्खलन हुआइहुआ शहर के शिन्हुआंग डोंग स्वायत्त काउंटी के डौक्सी गांव में हुआ और इसकी सूचना रविवार सुबह करीब 4 बजे काउंटी के आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र को दी गई। इससे चार मकान ढह गए। घटनास्थल पर मौजूद अन्य सभी लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है और बचाव कार्य जारी है। जिला भारी बारिश से प्रभावित हुआ है। 

ये भी पढे़ं- उत्तर कोरिया के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के लिए अमेरिकी विमानवाहक पोत दक्षिण कोरिया पहुंचा