अब बरेली में उगाई जाएगी खरीफ प्याज, 300 हेक्टेयर का मिला लक्ष्य

प्याज के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार ने उठाया कदम

अब बरेली में उगाई जाएगी खरीफ प्याज, 300 हेक्टेयर का मिला लक्ष्य

बरेली, अमृत विचार: बरेली में अब खरीफ प्याज का भी उत्पादन किया जाएगा। प्याज के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इसके प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने इसके लिए 300 हेक्टेअर भूमि में उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है।

जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक ने बताया कि इस योजना के तहत ''पहले आओ, पहले पाओ'' की नीति अपनाई गई है। इसके अंतर्गत पहले आवेदन करने वाले किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस पहल से किसानों को प्याज की खेती में नई संभावनाएं मिलेंगी और क्षेत्रीय कृषि में विविधता आएगी।

उन्होंने बताया कि किसानों को इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण और संसाधन भी प्रदान किए जाएंगे ताकि वे उच्च गुणवत्ता वाले प्याज का उत्पादन कर सकें। अब तक बरेली में करीब डेढ़ हजार से अधिक किसान रबी प्याज की खेती करते हैं। इसकी करीब 300 हेक्टेअर की खेती है, जिससे करीब 7500 टन उत्पादन होता है। इस बार रबी प्याज के उत्पादन के लिए विभाग की ओर से 30 हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्राइवेट बस ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर, महिला समेत दो की मौत 

ताजा समाचार