Haryana Election Results: गिरिराज सिंह बोले- नहीं चला राहुल का जुमला, जनता ने मोदी पर जताया भरोसा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भरतीय जनता पार्टी के वारिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा, "एक प्रधानमंत्री मोदी सब पर भारी। हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया। राहुल गांधी के जुमलों पर भरोसा नहीं किया। इसके साथ ही नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि हरियाणा में कहीं भी जुमले नहीं चले, हरियाणा की जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया। 

वहीं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों पर उन्होंने कहा, "हमने जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस पार्टी को हराया है। जम्मू-कश्मीर में भाजपा के सामने राहुल गांधी कहीं नहीं हैं। वे फारूक अब्दुल्ला के साथ चले गए जो पाकिस्तान और 370 वापस लाने की बात करते हैं, लेकिन फिर भी वे भाजपा के सामने कहीं नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों जगहों की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद।"

यह भी पढ़ें:-Haryana-JK Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना शुरू, जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे

संबंधित समाचार