हल्द्वानी: प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, 24 घंटे मोबाइल ऑन रखेंगे अधिकारी-कर्मचारी 

हल्द्वानी: प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, 24 घंटे मोबाइल ऑन रखेंगे अधिकारी-कर्मचारी 

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल जनपद में 24 से 26 जून एवं 29 जून तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान बारिश, आंधी, तूफान से पेड़ एवं मलबा गिरने से मार्ग बाधित, संवेदनशील क्षेत्रों मे होने वाली घटनाओं से तत्परता से निपटने के लिए जनपद के सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोनिवि की सभी डिवीजनों को भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील मार्गों पर उक्त अवधि में जेसीबी एवं गैंग कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं ताकि वैकल्पिक मार्गों को शुरू कर यातायात सुचारू रखा जा सके।

इसके अलावा नगरीय क्षेत्रों में जलभराव तथा प्रमुख मार्गों पर रपटों में सुरक्षा के लिए आवश्यक मानव एवं अन्य संसाधन की तैनाती भी की जाए ताकि अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके। एडीएम ने कहा कि सभी जिला, परगना, ब्लॉक एवं संबंधित क्षेत्र  के अधिकारी मुख्यालय पर बने रहेंगे। सभी अधिकारी-कर्मचारियों का मोबाइल फोन 24 घंटे ऑन रहेगा और  हर घंटे आपदा की सूचना तहसील एवं जिला कंट्रोल रूम देंगे।