Kanpur: मक्का में इबादत करके आज से वतन लौटेंगे हाजी, बदल जाएगा जीने का अंदाज, गुनाह नहीं करने का लिया संकल्प

Kanpur: मक्का में इबादत करके आज से वतन लौटेंगे हाजी, बदल जाएगा जीने का अंदाज, गुनाह नहीं करने का लिया संकल्प

कानपुर, अमृत विचार। मक्का में इबादत करके अल्लाह से अपने गुनाहों को माफ कराकर हाजी शनिवार से वतन वापस आने लगेंगे। अभी तक हाजी हजरात की जिंदगी की कार्यशैली कैसी रही है, उसे भूलकर अब कभी गुनाह नहीं करने वाली शैली में जीवन गुजारेंगे। 

शनिवार को जद्दा एयरपोर्ट से उड़ान भरकर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अमौसी लखनऊ फ्लाइट वापस आने लगेंगी। इस बार यूपी से करीब 35 हजार लोग हज करने गए थे। इस वर्ष भारत से करीब 1 लाख 75 हजार लोग हज करने के लिए मक्का गए थे। अब हाजी बनकर ये सभी वतन वापसी कर रहे हैं। 

ऐसी मान्यता है कि हज करने के बाद यानी हाजी बनने के बाद हाजी की जिंदगी से सारे गुनाह माफ कर दिए जाते हैं। हज के दौरान एक समय ऐसी भी आता है, जब हाजी खुले आसमान के नीचे रो-रोकर अपने गुनाहों से माफी मांगता है तो उसके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं। हज कमेटी के मास्टर ट्रेनर हाजी शारिक अलवी का कहना है कि उनकी हर दुआ अल्लाह कबूल करता है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur Crime: ग्राहक सेवा संचालक में लूट की वारदात को दिया था अंजाम...पुलिस ने फरार मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार