प्रतापगढ़: SBI की मुख्य शाखा से पांच लाख रुपये गायब, तीन कर्मियों पर मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़: SBI की मुख्य शाखा से पांच लाख रुपये गायब, तीन कर्मियों पर मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़/अमृत विचार। एसबीआई की मुख्य शाखा से पांच लाख रुपये गायब हो गए। मामले में बैंक के मुख्य प्रबंधक ने तीन कर्मियों के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक रूपक पटेल के अनुसार 22 अप्रैल की शाम करीब 6:04 बजे चिलबिला शाखा से बक्से में 60 लाख 20 हजार रुपये जमा करने के लिए मुख्य शाखा को भेजे गए। 

बंडल की गिनती की गई तो कुल 23 बंडल पाए गए। इसमें 500 के नौ बंडल, 200 के तीन बंडल, 100 के आठ बंडल, 50 के दो बंडल, 20 का एक बंडल था। बक्से को लाकर कक्ष में रख दिया गया। 23 अप्रैल की सुबह जब बक्से को खोला गया तो उसमें पांच लाख रुपये कम थे। 500 का एक बंडल गायब था। सीसीटीवी फुटेज देखने पर इस घटना में कैश कुली राहुल प्रजापति की भूमिका संदिग्ध पाई गई। 

लाकर कक्ष में कैश कार्य के लिए कैश कुली परवेज आलम, सूर्य कांत भी गए थे। मुख्य प्रबंधक ने उक्त तीन बैंक कर्मियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाल अर्जुन सिंह यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: प्रेम-प्रसंग में मिल रही थी धमकी, तो युवक ने कर ली सुसाइड, जानें पूरा मामला