जम्मू आतंकी हमला: घर पहुंचीं घायल उषा देवी, बताई रोंगटे खड़े कर देने वाली ये सच्चाई 

जम्मू आतंकी हमला: घर पहुंचीं घायल उषा देवी, बताई रोंगटे खड़े कर देने वाली ये सच्चाई 

बलरामपुर, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में बीते दिनों हुए आतंकी हमले में घायल उषा देवी को शुक्रवार सुबह 5:30 एसडीएम उतरौला के नेतृत्व में सरकारी एंबुलेंस से उनके दो भाई मुकेश वर्मा और अरुण वर्मा के साथ सुबह 7:00 उनके घर पर शाहपुर इटई लाया गया। जिनकी हालत में सुधार होने के कारण उनका जम्मू कश्मीर के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। उषा देवी के सर में दस टाके और पैर में गर्म पट्टी लगाई गई है। 

उषा देवी ने बताया कि हम लोग बस से जा रहे थे, मैं ड्राइवर के पीछे तीसरी सीट पर बैठी थी, तभी अचानक आतंकी बस के सामने आ गए उन्होंने पहले बस के टायर पर गोली मारी उसके बाद बस अनियंत्रित हो गई लेकिन ड्राइवर ने साहस दिखाते हुए फिर भी बस को नहीं रोका तो आतंकवादियों ने ड्राइवर के ऊपर गोली चला दी। उसके बाद बस का नियंत्रण बिगड़ जाने से बस खाई में चली गई थी। बंदूक की गोली मेरे सर से छू कर निकली थी। हमले वाले दिन से लेकर अभी भी मैं अच्छे से सो नहीं पाती हूं। जैसे ही मैं थोड़ी देर सोती हूं तो अचानक वही दृश्य सामने आ जाता है। जिससे डर कर मेरी नींद खुल जाती हैं। उषा देवी ने बताया कि जम्मू हॉस्पिटल से कल मथुरा की लक्ष्मी देवी और कानपुर के दिनेश गुप्ता को भी डिस्चार्ज किया गया है वह लोग भी घायल थे।

ये भी पढ़ें -Good work: बीस हजार के इनामी नरेंद्र लोनिया को बाराबंकी पुलिस ने किया गिरफ्तार