बदायूं: कुत्तों ने हिरण पर किया हमला, इलाज के दौरान हो गई मौत

काले हिरण की प्रजाति का अंदेशा, उसावां के पशु चिकित्सालय पर कराया गया पोस्टमार्टम

बदायूं: कुत्तों ने हिरण पर किया हमला, इलाज के दौरान हो गई मौत

उसावां, अमृत विचार। कुत्तों के हमले में जंगल में घूम रहा हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया साथ ही पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। पुलिस तुरंत पहुंच गई, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी काफी देर बाद आए। पशु चिकित्सक ने पशु चिकित्सालय में हिरण का इलाज शुरू किया, लेकिन उसकी मौत हो गई। वन विभाग ने हिरण का शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा है।

मामला थाना उसावां क्षेत्र के गांव दारानगर बछेली के पास दोपहर दो बजे का है। गुरुवार सुबह कुछ जंगली कुत्ते हिरण का पीछा करते हुए धान के खेत तक पहुंच गए। ग्रामीण अवनीश कुमार और निमेश ने हिरण को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कुत्ते हिरण को नोचते रहे। काफी देर के बाद दोनों ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया। हिरण तड़प रहा था। डायल 112 पर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। कुछ समय बाद ही उसावां के उपनिरीक्षक प्रताप सिंह पहुंच गए। उन्होंने वन विभाग को अवगत कराया, लेकिन दो घंटों के बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। इसके चलते पुलिस ने पशु चिकित्सक को सूचना दी। उसावां के पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक, डॉ. योगेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, जिसके बाद वन विभाग का एक कर्मचारी भी आया। घायल हिरण को पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गई। पशु चिकित्सक ने शव का पोस्टमार्टम किया और फिर शव को खेत में दफनाया गया। हिरण काला हिरण बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत पहुंच जाती तो हिरण की मौत नहीं होती। डिप्टी रेंजर अमित कुमार सोलंकी ने बताया कि हिरण के घायल होने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची थी और उसका इलाज कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। वह काले हिरण जैसा दिख रहा था, लेकिन इसे स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता।

कुत्ते के हिरण पर हमला करने की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम पहुंची थी। इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। -प्रदीप कुमार, डीएफओ