नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

प्रयागराज, अमृत विचार। नीट परीक्षा के घोषित हुए परिणाम में हुई धांधली के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट  पहुंचकर प्रदर्शन किया और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। साथ ही नीट परीक्षा परिणाम की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी उठाई।

जिलाध्यक्ष सुरेश यादव और प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि नीट जैसी बड़ी परीक्षा का परिणाम 14 जून को घोषित होना था। जिसे चार जून को घोषित कर दिया गया। इस परिणाम के आनन फानन में घोषित होने से कई प्रश्न उठ रहे है। प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक और पार्टी प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहा की एनटीए की विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर भी कई सवाल खड़े हुए है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस पूरे मामले क़ी सीबीआई जांच कराई जाए। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई क़ी जाए।

ज्ञापन देने वालो में, संजय तिवारी, किशोर वाष्र्णेय, हसीब अहमद, मनोज पासी, रईस अहमद, रजनीश विश्रामदास, राकेश पटेल, सुनील यादव, एहतेशाम अहमद, रमाकांत त्रिपाठी, धीरज विश्वकर्मा, पियूष यादव, दयाराम बिंद, कार्तिकिये पाण्डेय, शिवम् सिंह, अमित पाण्डेय, कुंवर सर्वेश, अजीत कुशवाहा, रमेश वर्मा, मुन्ना पेंटर, मो० मुद्दीसर, श्रीराम चंद, राममूर्ति प्रजापति, प्रदीप यादव समेत कई लोग मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें -AKTU News: जालसाजों का दूसरा शिकार बना एकेटीयू, पूछताछ में हुआ खुलासा, 200 करोड़ हड़प चुका है गिरोह