बरेली: साथियों के साथ मिलकर 10 लाख का किया गबन, रिपोर्ट दर्ज

प्रेमनगर पुलिस ने चार आरोपियों पर दर्ज की रिपोर्ट

बरेली: साथियों के साथ मिलकर 10 लाख का किया गबन, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सिक्स प्लस हाइलाइट्स एंड इमीग्रेशन के मालिक से उनके दो परिचितों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 10 लाख रुपये का गबन कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद सहित चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना क्षेत्र के एकता नगर निवासी सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि वह सिक्स प्लस हाइलाइट्स एंड इमीग्रेशन के स्वामी हैं। गोपालपुर नगरिया निवासी अनिल और विपिन का कार्यालय में काफी आना-जाना था। इनके साथ लेन-देन भी चलता था। उनके अनुसार बीते साल जुलाई में किसी मजबूरी के कारण वह ऑफिस नहीं जा पाए। 

बाद में पता चला कि दोनों ने इस बात का फायदा उठाकर अपने दो अज्ञात साथियों की मदद से कई फाइलें अधूरी छोड़ दीं और 10 लाख रुपये का गबन कर लिया। सत्येंद्र ने दोनों से फाइलें पूरी करने का आग्रह किया। आरोप है कि न तो अनिल और विपिन ने फाइलें पूरी कींं, न ही 10 लाख रुपये लौटाए। रुपये मांगने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

ये भी पढ़ें- बरेली: ज्ञानवापी केस की सुनवाई कर चुके जज की हत्या की साजिश रच रहे हैं कट्टरपंथी