बहराइच: संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिले युवक की मौत, हत्या का आरोप

बहराइच: संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिले युवक की मौत, हत्या का आरोप

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला नूरुद्दीन चक निवासी एक युवक दरगाह में हकीम की दुकान का संचालन करता था। वह मल्हीपुर रोड के किनारे घायल अवस्था में मिला। जिला अस्पताल लाने पर मौत हो गई। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।

दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला नूरुद्दीन चक निवासी मोहम्मद अहमद (35) पुत्र अब्दुल हमीद दरगाह में जंजीरी गेट के पास हकीम की दुकान का संचालन करता था। गुरुवार सुबह युवक घायल अवस्था में आसाम रोड के मल्हीपुर मार्ग के निकट घायल मिला। आसपास के लोगों की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने शांत कराया। इस मामले में थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक घायल अवस्था में मिला था। हादसा भी हो सकता है। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें -VVIP कल्चर खत्म करने को सड़क पर उतरी लखनऊ पुलिस, चलाया स्पेशल ऑपरेशन

ताजा समाचार