कासगंज : सीने पर अवैध तमंचा रखकर फोटो वायरल करना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार  

आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद 

कासगंज : सीने पर अवैध तमंचा रखकर फोटो वायरल करना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार  

कासगंज , अमृत विचार।  एक व्यक्ति द्वारा बीते दिनों अपने सीने पर तमंचा रखकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। मामला जब पुलिस के संज्ञान आया तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 और एक कारतूस बरामद किया है। उसे जेल भेजा गया है। एक व्यक्ति द्वारा कई दिन पूर्व सीने पर तमंचा रखकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। यह फोटो वायरल होते होते पुलिस तक पहुंच गया। 

एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अमांपुर पुलिस को तत्काल आरोपी की पहचान कर उसके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस ने आरोपी की पहचान गांव मझोला निवासी विनीत कुमार के रूप में की। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की। बुधवार को पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना अमांपुर में आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नियामनुसार कार्यवाही की गई है।

ये भी पढ़ें- कासगंज : सिढ़पुरा पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, एक आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से बरामद की नगदी