गोंडा: समीक्षा में खराब प्रगति मिलने पर बिजली विभाग के 5 तकनीशियन निलंबित

9 जेई को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि, 2 एसडीओ व एक जेई को चेतावनी 

गोंडा: समीक्षा में खराब प्रगति मिलने पर बिजली विभाग के 5 तकनीशियन निलंबित

गोंडा, अमृत विचार। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के वाणिज्य निदेशक की समीक्षा बैठक में जिले के 17 अधिकारी कर्मचारी फेल हो गए हैं। इस पर सख्त रूख अपनाते हुए विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता रामजीत प्रसाद ने 5 तकनीशियन को निलंबित कर दिया है‌। 9 अवर अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है तथा 2 एसडीओ व एक अवर अभियंता को चेतावनी नोटिस जारी किया गया है‌। 

विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता रामजीत प्रसाद ने बताया कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के वाणिज्य निदेशक ने पिछले दिनों जिले अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। वाणिज्यिक पैरामीटर्स पर की गयी इस‌ समीक्षा बैठक में 2 उप खंड अधिकारी ,10 अवर अभियंता व 5 तकनीशियन फेल हो गए थे। इस पर निदेशक ने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था‌। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पांच तकनीशियन को निलंबित किया गया है‌। दो उपखंड अधिकारी व एक जेई को चेतावनी दी गयी है। जबकि 9 अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है‌।

ये भी पढ़ें -CM केजरीवाल को नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत तीन जुलाई तक बढ़ी