Kanpur: मशहूर होने के लिए मोतीझील चौराहे पर BCA छात्र ने किया था स्टंट...पकड़े जाने पर मांगी माफी, बोला- अब कभी नहीं करूंगा
कानपुर में स्टंट करने पर पुलिस ने बाइक सीज कर की शांतिभंग की कार्रवाई
कानपुर, अमृत विचार। स्वरूप नगर थानाक्षेत्र में मोतीझील में स्पोर्ट्स बाइक से स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मशहूर होने के लिए उसने रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली थी। पुलिस ने आरोपी पर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपये का चालान किया है।
रविवार दोपहर मोतीझील पिंक चौकी के सामने स्पोर्ट्स बाइक सवार युवक ने जमकर स्टंट किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। स्वरूपनगर नगर पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए सीसीटीवी खंगाले और बाइक नंबर की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान कल्याणपुर नानकारी निवासी सतीश चंद्र के बेटे 19 वर्षीय आदित्य कुमार के रूप में हुई है। आरोपी बीसीए कर रहा है। एमवी एक्ट के तहत 15 हजार रुपये का चालान करते हुए बाइक को सीज किया गया है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: 50 हजार से अधिक बकाया तो कटेगा कनेक्शन...चुनाव के समय बिल जमा न होने पर दी गई थी रियायत