बरेली: नदी किनारे मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका
बरेली, अमृत विचार। घर से मजदूरी पर जाने की बात कह कर निकले मजदूर का शव नदी किनारे पड़ा मिला। जिससे वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है।
थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी रामेश्वर का 32 वर्षीय बेटा प्रेमपाल शटरिंग का काम करता था। सोमवार को वह सुबह 8:00 बजे मजदूरी पर जाने के बाद कहकर घर से निकला था। आज सुबह उसका शव मझुआ गांव के पास देवरनिया नदी के किनारे पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: हादसे में घायल सचिन ने तोड़ा दम, दोस्त अमन की हुई थी मौके पर मौत