रुद्रपुर: धू-धूकर जलने लगी कार,चालक ने बचाई कूदकर जान

रुद्रपुर: धू-धूकर जलने लगी कार,चालक ने बचाई कूदकर जान

रुद्रपुर,, अमृत विचार। रविवार की देर रात्रि रुद्रपुर से हल्द्वानी जा रहे कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत यह भी रही कि समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वरना आग जंगल की तरफ बढ़ सकती थी।

जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि एक बजे के करीब रुद्रपुर निवासी अमान अपनी कार संख्या यूके 06 वी 0845 से हल्द्वानी की ओर जा रहा था कि जैसे ही कार संजय वन के समीप पहुंची। अचानक कार के पिछले हिस्से से आग की लपटें उठने ल गी। ड्राइविंग सीट के बगल में लगे शीशे से नजर पड़ने पर कार संचालक ने फौरन कार रोकी और कूदकर दूर खड़ा हो गया।

देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया और किसी तरह कार में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही सिडकुल अग्निशमन यूनिट के गिरीश सिंह बिष्ट,फायरमैन भगवत सिंह व नवीन कुमार घटना स्थल पहुंचे और एमएफसी से दो होजरील के माध्यम से आग पर काबू पाया। साथ ही आग को जंगल की ओर बढ़ने से भी रोका। बावजूद कार पूरी से जल गई।

ताजा समाचार

वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, 10 पुलिसकर्मी घायल
संतकबीर नगर: हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, पत्नी से अवैध संबंध के चलते की थी हत्या
12 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था मोहनजोदड़ो की खोज करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार राखलदास बनर्जी का जन्म
प्रयागराज : केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच सौंपने के नियमों को किया स्पष्ट
Maharashtra : नागपुर की एल्युमीनियम संयंत्र में धमाका, दूर तक दिखाई पड़ा धुआं, विस्फोट में सात घायल
IPL 2025 : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच आज : घर निकलने से पहले जरूर चेक कर लें रूटचार्ट