यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट जल्द होगी जारी, पेपर लीक के लिए सीएम योगी लाएंगे नया कानून

यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट जल्द होगी जारी, पेपर लीक के लिए सीएम योगी लाएंगे नया कानून

यूपी पुलिस कांस्टेबल 60,244 पदों के लिए एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगे। कांस्टेबल पदों के लिए 17 और 18 फरवरी को एग्जाम हुए थे, जो पेपर लीक के एलीगेशन के बाद कैंसिल कर दिए गए थे। 

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, यूपी पीआरपीबी जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल दोबारा परीक्षा की तिथी घोषणा करेगा। परीक्षा से पहले पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 जारी किया जाएगा। जिन आवेदकों ने यूपी पुलिस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया था, वे अपना एडमिट कार्ड साइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एग्जाम के माध्याम से कुल 60,244 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

अगस्त में हो सकती है परीक्षा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द करते हुए कहा था कि परीक्षा को 6 महीने के अंदर ही अंदर दोबारा कराया जाएगा। हालांकि परीक्षा कब होगी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपीपीआरपीबी अगस्त 2024 में परीक्षा आयोजित करेगा। ऐसे में कई सारे फर्जी डेट शीट सोशल साइट पर पब्लिश हो रही है। जिसपर यूपीपीआरपीबी का कहना है कि ऑफिशियल साइट पर ही भरोसा करें। एग्जाम जब भी होंगे डेट ऑफिशियस साइट पर आ जाएगी। 

यूपी पुलिस परीक्षा तिथि का फर्जी नोटिस वायरल
पिछले काफी समय से परीक्षा के लिए काई सारी डेट वायरल हो रही है।  यूपीपीआरबी ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की डेट के बारे में गलत सूचना पर ध्यान न देने के लिए किया है। सोशल मीडिया पर परीक्षा 29 और 30 जून, 2024 को परीक्षा होने का दावा किया जा रहा है, जो पूरी तरह से फर्जी है। जिसे यूपीपीआरबी ने स्पष्ट किया है कि उसने परीक्षा के लिए ऐसी किसी तारीख की घोषणा नहीं की है। परीक्षा के संबंध में कोई भी जानकारी केवल बोर्ड की वेबसाइट और आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ही प्रकाशित की जाएगी। फर्जी सूचना प्रसारित करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट न छूटने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।

पेपर लीक को लेकर बनेगा कानून 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रिय युवा साथियों, यूपी में चयन परीक्षाओं की शुचिता पारदर्शिता और गोपनीयता को सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। पेपर लीक के लिए नया कानून लाया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले सात सालों में आठ भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हुए हैं। 

फरवरी में हुई थी परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पहले 17 फरवरी और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक के आरोपो और छात्रों के विरोध प्रदर्शन की वजह से एग्जाम को रद्द कर दिया गया था। परीक्षा राज्य के 2385 केंद्रों पर हुई थी। इसमें लगभग 48 लाख आवेदकों ने परीक्षा दी थी। 

यह भी पढ़ेः तलाक पर ही खत्म हो रहा घरेलू विवाद, मयस्थता केंद्र विफल, जानें वजह