बरेली: मीरा की पैठ में एक लाख रुपये में बिका बकरा, बाजार में दिखी रौनक 

बरेली: मीरा की पैठ में एक लाख रुपये में बिका बकरा, बाजार में दिखी रौनक 

बरेली, अमृत विचार। बकरीद की पूर्व संध्या पर रविवार को मीरा की पैठ में बकरों के बाजार में खूब रौनक दिखी। जिन पशुओं को दो से तीन साल तक पाला, उन्हें बाजार में बेचते समय पशु मालिक भावुक हो गए।

सैलानी निवासी फराज ने बताया कि दो साल से शेरा को पाला। उसे काजू और बादाम तक खिलाए। वह 70 हजार रुपये में शेरा को बेचेंगे। उनके पास एक और बकरा है, जिसकी शेरा के साथ जोड़ी से 1.20 लाख रुपये कीमत है। मीरानपुर कटरा से आए पप्पू के अनुसार 55 हजार रुपये का उनका बकरा है। उसके खाने-पीने पर काफी रुपये लगाए हैं, मगर लोग कीमत देने को तैयार नहीं हैं। 

नसीरुद्दीन ने बताया कि जोगी नवादा से बकरा लेकर आए हैं। 40 हजार रुपये का बकरा है। बाजार के बाहर पर्ची काट रहे शख्स ने बताया कि अभी तक यहां एक लाख रुपये तक का बकरा बिका है। शाहदाना पर भी बकरों के बाजार में खूब भीड़ देखी गई। यहां 20 से 60 हजार रुपये तक के बकरे दिखे। बकरा लेने आए सलमान ने बताया कि बाजार काफी महंगा है। 15 हजार रुपये तक का बकरा लेना है, मगर मिलना मुश्किल हो गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: बकरीद पर सात घंटे तक भारी वाहनों का रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जानिए रूट प्लान

ताजा समाचार