Kanpur: माफिया के कब्जे में केडीए की 123 बीघा जमीन, तहरीर देने के दो दिन बाद भी पुलिस ने नहीं लिखी FIR
गंगा कटरी, हिंदूपुर, सिंहपुर कछार में अवैध प्लाटिंग का मामला
कानपुर, अमृत विचार। गंगा कटरी क्षेत्र, हिंदूपुर, सिंहपुर कछार में अवैध प्लाटिंग करने वाले 71 डेवलपर के खिलाफ दो दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। केडीए ने 13 जून को 39 अवैध प्लाटिंग चिह्नित करके उन्हें विकसित करने वाले बिल्डर या डेवलपर के खिलाफ तहरीर दी थी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि वह अभी गंगा दशहरा की ड्यूटी में व्यस्त है, इसके बाद ही जांच करके कार्रवाई की जाएगी। केडीए ने भी इस मामले में तहरीर देने के बाद कोई फॉलोअप नहीं किया है।
गंगा कटरी क्षेत्र के कटरी ख्योरा, बनियापुर, हिंदूपुर, धरपुर, प्रतापपुर हरी, चिरान गांव, गंगापुर केडीए ग्रीन्स के पीछे, हिंदूपुर डल्लापुर बिठूर, सिंहपुर कछार, वृंदावन धाम सोसायटी मकड़ी खेड़ा में केडीए की करीब 123 बीघा जमीन पर विकासकर्ताओं ने अवैध प्लाटिंग की है। इसमें कटरी ख्योरा, हिंदूपुर और सिंहपुर कछार में सबसे ज्यादा भू-माफिया सक्रिय हैं।
इसके खिलाफ केडीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुये डूब क्षेत्र में रोक के बावजूद निर्माण कराने वाले विकासकर्ताओं के खिलाफ संबंधित थाने में तहरीर दी थी। लेकिन विकासकर्ताओं की पुलिस में इतनी पकड़ है कि तहरीर के 50 घंटे बीतने के बाद भी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के अनुसार बिठूर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग हुई है, अभी कई और अवैध विकासकर्ता निशाने में हैं। केडीए अवैध निर्माणों को चिह्नित कर सूची बना रहा है।
जीरो टालरेंस की नीति नहीं आ रही काम
केडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर शहर में अवैध और अनाधिकृत निर्माण पर अंकुश लगाए जाने को लेकर जीरो टालरेंस की नीति आपनाई जा रही है। इसके तहत अभी तक केडीए ने 100 से अधिक मकानों को सील व धराशायी किया है। लेकिन अवैध निर्माणकर्ता संबंधित केडीए के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर निर्माण कार्य जारी रखे हैं।
डूब क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए अवैध प्लाटिंग
विशेष कार्याधिकारी प्रवर्तन जोन-1 डा. रवि प्रताप सिंह के अनुसार डूब क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से प्लाटिंग की जा रही है। एक भी प्लाटिंग के लिए केडीए से न तो नक्शा पास कराया जा रहा है और न ही ले-आउट पास कराया गया था।
बोले जिम्मेदार:
अभी तहरीर पढ़ी नहीं है। जब तहरीर आई तो मैं छुट्टी पर था। अब गंगा दशहरा की ड्यूटी कर रहा हूं, इसके बाद जांच कर मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। - जितेंद्र सिंह, बिठूर थानाध्यक्ष