बकरीद को लेकर ईदगाह में नमाज की तैयारी पूरी, लखनऊ में लागू रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन

लखनऊ, अमृत विचार। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कि ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज की तैयारी पूरी हो गई है। नमाज के मद्देनजर ईदगाह का मैदान और आसपास की जगह की सफाई का कार्य हो गया है। 17 जून को सुबह 10 बजे नमाज होगी। मौलाना ने नमाजियों से 9.30 बजे तक ईदगाह पहुंचने को कहा है।
ईद-उल-अजहा की तैयारी को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया और ईदगाह कमेटी के जिम्मेदारों ने शनिवार को मौलाना खालिद रशीद की अध्यक्षता में बैठक की। मौलाना खालिद रशीद ने बैठक में कहा कि बड़ी संख्या में मुसलमान ईदगाह और शहर की विभिन्न मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा करेंगे। नगर निगम और जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सभी मस्जिदों के आसपास सफाई सुनिश्चित कराएं और बिजली व पानी की आपूर्ति की उचित व्यवस्था कराएं। साथ ही पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे। नमाज के बाद भीषण गर्मी से निजात के लिए बारिश की दुआ कराई जायेगी।
मौलाना ने बैठक में भी निर्देश दिया है कि कुर्बानी के समय की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर न डाले जाएं। उन्होंने नमाजियों से कहा है कि नमाज ईदगाह या मस्जिदों में ही पढ़ें, सड़कों पर नहीं। ईदगाह में औरतों के लिए नमाज की विशेष व्यवस्था की गई है। बैठक में इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के महासचिव मौलाना नईमुर्ररहमान सिद्दीकी और मौलाना मोहम्मद मुश्ताक ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
बकरीद पर बदली रहेगी 25 स्थानों पर यातायात व्यवस्था
ईद-उल-अजहा पर सोमवार को सुबह 6 बजे से नमाज अदा किए जाने तक शहर के 25 स्थानों पर वाहनों के आवागमन वैकल्पिक मार्ग से होंगे। सुरक्षा और शांति व्यवस्था को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। आपात स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
इन रास्तों पर रहेगी रोक
- सीतापुर की तरफ से आने वाले वाहन डालीगंज, पक्का पुल, टीले वाली मस्जिद नहीं जा सकेंगे।
-हरदोई रोड, बालागंज चौराहा से आने वाले वाहन बड़ा इमामबाड़ा, टीले वाली मस्जिद नहीं जा सकेंगे।
- चौक चौराहे की तरफ से वाहन नीबू पार्क चौराहे की ओर नहीं जाएंगे।
- एवररेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे।
- रकाबगंज पुल चौराहे से वाहन नक्खास और यहियागंज नहीं जा सकेगा।
-ऐशबाग पुल के नीचे नाका की तरफ से आने वाले वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा पाएंगे।
इन रास्तों का करें प्रयोग
- डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बांये मुड़कर निरालानगर से आईटी होकर आवागमन किया जा सकेगा।
- कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर वाहन को डायवर्ट किया जाएगा।
- कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रास (चरक) चौराहा होकर वाहन जाएंगे।
- मवैया ओवरब्रिज, लगड़ा फाटक ओवरब्रिज, राजाजीपुरम होकर जाया जा सकेगा।
- वाहन नाका या मेडिकल कालेज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
-वाहन ऐशबाग पुल के नीचे से ही वापस मोतीनगर, राजेन्द्र नगर होकर जाएंगे।
यहां से सिर्फ नमाजियों के वाहन जाएंगे
डीसीपी यातायात के मुताबिक कई रास्ते ऐसे है, जहां सिर्फ नमाजियों के ही वाहन जा सकेंगे। आम वाहन सवारों के लिए यह मार्ग प्रतिबंधित रहेंगे। इनमें मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ तुलसीदास मार्ग पर नमाज में सम्मिलित होने वालों के नमाजियों के अतिक्ति किसी अन्य के वाहन नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह वाहन राजाजीपुरम या एवररेडी तिराहा, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगा। इसी प्रकार बुलाकी अड्डा तिराहे से वाहन लाल माधव की ओर नमाजियों के वाहन जा सकेंगे। वहीं नाका से ऐशबाग ईदगाह की ओर, यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग की तरफ,यहियागंज वाटर वर्क्स रोड की ओर से ऐशबाग ईदगाह की ओर सिर्फ नमाजियों के वाहन जा सकेंगे।
23 दिन बंद रहेगा 1090 से बालू अड्डा के बीच एक तरफ का रास्ता
1090 चौराहे से पीएनटी बालू अड्डा चौराहे के बीच दाहिनी तरफ मरम्मत कार्य के चलते 19 जून से 11 जुलाई तक आवागमन बाधित रहेगा। पहले 16 जून से सड़क की मरम्मत की जानी थी लेकिन बाद में इसमें परिवर्तन किया गया।काम समय से पूरा हो इसके लिए एक तरफ का रास्ता 23 दिन रहेगा।
यह किया गया बदलाव
- चिरैयाझील तिराहा, बैकुंठधाम, डालीबाग की तरफ से बालू अड्डा होते हुए 1090 चौराहा जाने का रास्ता बंद रहेगा। 11 जुलाई तक ये वाहन गलत दिशा से होकर जाएंगे।
- गोल्फ क्लब चौराहा/समतामूलक चौराहा/सामाजिक प्रतीक स्थल से आने वाले वाहनों को 1090 चौराहा से समतामूलक चौराहा से गोमती बैराज होते हुए जाना होगा।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: सिक्योरिटी गार्ड की हत्या, छत पर पड़ा मिला शव-मुकदमा दर्ज