Unnao: पालिका बोर्ड बैठक में 112 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पास, होंगे विकास कार्य, इन मुद्दों पर हुई चर्चा...

Unnao: पालिका बोर्ड बैठक में 112 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पास, होंगे विकास कार्य, इन मुद्दों पर हुई चर्चा...

उन्नाव, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद गंगाघाट की बोर्ड बैठक शनिवार को नगर पालिका कार्यालय में आहूत की गई। जहां सभासदों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास को लेकर प्रस्ताव बैठक के दौरान रखे, उनके प्रस्ताव स्वीकार कर लिए गए। बैठक में 1 अरब 12 करोड़ 16 लाख 13 हजार 306 रुपए 98 पैसे का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया।

दोपहर बारह बजे पालिका बोर्ड की बैठक शुरू हुई। अध्यक्ष कौमुदी पांडे अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा, जेई घनश्याम मौर्या के अलावा भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला, सदर विधायक पंकज गुप्ता पहुंचे। जहां सभी सभासदों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर अवगत कराया। जिसके बाद वार्ड 1 से लेकर 28 तक के सभासदों ने अपने क्षेत्र में कार्य को लेकर बात रखी। 

वहीं सबसे बड़ी समस्या फोरलेन नाले की सफाई और नाला ऊंचा होने पर नाला गहरा करने की सभासद अखिलेश निषाद ने मांग की। जिस पर बोर्ड बैठक में सभी सभासदों ने इसके बारे में कहा। वहीं ऋषि नगर जगदंबा पार्क में अटल लाइब्रेरी बनाने के लिये सभासद मनोरमा मिश्रा बात रखी। अतुल अग्निहोत्री ने मरहला चौराहे पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाकर उन्हीं के नाम से चौराहा का प्रस्ताव रखा। 

इसी तरह उर्मिला गौतम, अनिता सिंह, रीना यादव, शाजिया बानो, साधना निषाद, विशाल त्रिपाठी, प्रत्यय गुप्ता, सूरज साहू, संजय जायसवाल, फुरकान खान, नंद कुमार मिश्रा, अखिलेश, अभिषेक द्विवेदी समेत कई सभासदों ने क्षेत्र में साफ सफाई, प्रकाश, जल, सड़क व नाली निर्माण कराय जाने को लेकर अपना प्रस्ताव रखा। अध्यक्ष ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में तीसरी बोर्ड बैठक में लगभग 1 अरब 12 करोड़ 16 लाख 13 हजार 3 सौ 6 रुपए 98 पैसे का बजट पास हुआ है।

खुदी सड़कों को लेकर उठा मुद्दा

पालिका क्षेत्र के अमृत योजना के तहत डाली गई वॉटर लाइन से सभी सड़कें खुदी पड़ी हुई हैं। जिस पर विधायक ने कहा कि बिना यूसी के अमृत योजना के तहत होने वाले कार्य का भुगतान न किया जाये। जब सड़कें बनाकर दी जाये तभी उनका भुगतान किया जाये।

गेस्ट हाउस बनाने की कही बात

सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि यदि नगर पालिका उन्हें जमीन उपलब्ध कराये तो वह अपनी निधि से गेस्ट हाउस बनवायेंगे। जिससे मांगलिक कार्यक्रमों में लोगों का खर्च बच सके।

पालिका इन मदों में खर्च करेगी धन

बैठक में पार्क निर्माण, सुंदरीकरण में 73 लाख, जलापूर्ति में 5 लाख 82 हजार, सड़क निर्माण एवं जल निकासी में 25 करोड़, सफाई में 18 करोड़ 25 लाख, स्वच्छ भारत मिशन 1 करोड़ 5 लाख, गौवंश संरक्षण में 1 करोड़ खर्च किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें- Kannauj: मंडलायुक्त के चालक ने की तहसील में हो रही वसूली की पुष्टि, इन अधिकारियों पर होगी कार्रवाई...

 

ताजा समाचार

Chitrakoot में कल आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: मंडलीय विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
Bangladesh : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में बरी, उच्च न्यायालय ने सुनाया फैसला 
हरदोई: धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कराया...किशोरी बरामद, आरोपी फरार 
कानपुर में बंद मदरसे में मिला किशोर का कंकाल: फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य, कोरोना काल से था बंद
Kanpur: 1000 करोड़ की जमीन कब्जाने का मामला: अवनीश दीक्षित जा चुके जेल, अब फरार आरोपियों पर घोषित होगा इनाम
शाहजहांपुर: बंडा पुलिस ने चोरी के वाटर पम्पिंग सेट सहित चोर को किया गिरफ्तार