Kannauj: स्टेबलाइजर में शार्ट सर्किट से नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, लगभग 35 लाख का हुआ नुकसान
गुरसहायगंज, कन्नौज, अमृत विचार। स्टेबलाइजर में शार्ट सर्किट से नमकीन फैक्ट्री में आग गई। फैक्ट्री बंद होने आग ने विकराल रूपे ले लिया। देखते ही देखते आग ने फैक्ट्री में रखा तैयार व कच्चे माल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों को उठता देख चौकीदार ने फैक्ट्री मालिक सहित ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लगभग 35 लाख रूपये का नुकसान होने का अनुमान है।
कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम पंचायत गढिय़ा कछपुरा के मजरा खिवराजपुरवा स्थित नमकीन फैक्ट्री में सोमवार की बीती रात्रि लगभग 01.30 बजे स्टेबलाइजर में शॉर्ट शर्किट होने से आग लग गई। घटना के समय फैक्ट्री बंद थी और चौकीदार बाहर लेटा हुआ था। फैक्ट्री बंद होने के कारण भीतर लगी आग का पता नहीं लग सका। इससे आग ने फैक्ट्री के भीतर रखे तैयार व कच्चे माल को जलाकर राख कर दिया।
आग की तेज लपटों को उठता देख चौकीदार देवेश ने गेट खोल कर देखा तो उसके होश उड़ गए। आनन फानन उसने बिजली घर व फायर बिग्रेड सहित फैक्ट्री स्वामी को सूचना दी। घटना को देख स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का कार्य किया। लगभग दो घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
फैक्ट्री मालिक आशीष कुमार ने बताया कि चौकीदार व अन्य कर्मचारी फैक्ट्री का गेट बंद कर बाहर लेटे थ। बताया कि लगभग 15 लाख की नमकीन तैयार रखी थी। जबकि, लगभग 05 लाख का कच्चा माल भी था। नमकीन तैयार करने की मशीन व अन्य सामान सहित लगभग 35 लाख रूपये का नुकसान आग से हुआ है। फैक्ट्री मालिक ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी है।