नोएडा : आग लगने से तीन लोगों की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नोएडा : आग लगने से तीन लोगों की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नोएडा। थाना बीटा- दो क्षेत्र में सोफा बनाने वाली एक फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह आग लगने से तीन लोगों की जल कर मौत होने के बाद मृतकों के परिजन ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र के साइट- 4 में स्थित सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह आग लग गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर तीन लोग मृत मिले जिनके नाम गुलफाम (23 वर्ष), मजहर आलम (29 वर्ष) तथा दिलशाद (24 वर्ष) हैं। सिंह के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि यह फैक्ट्री कोरोना काल से बंद थी और फैक्ट्री के मालिक ने गुलफाम, मजहर आलम तथा दिलशाद को एक कोने में सोफा रिपेयरिंग के लिए जगह दे रखी थी।

अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में गुलफाम के बहनोई जमाल ने थाना बीटा- दो में मुकदमा दर्ज करवाया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि यह घटना फैक्ट्री मालिक की लापरवाही के चलते हुई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसका साला गुलफाम अपने साथी दिलशाद और मजहर आलम के साथ सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। पीड़ित का आरोप है कि 26 नवंबर को सुबह फैक्ट्री में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।

उसने फैक्ट्री के मालिक पर आरोप लगाया कि उन्होंने समुचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं की थी, जिसके चलते यह घटना हुई। सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 289 और 106 के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में जलकल कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट: अश्लील वीडियो भी वायरल करने की दी धमकी

ताजा समाचार

Chitrakoot में कल आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: मंडलीय विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
Bangladesh : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में बरी, उच्च न्यायालय ने सुनाया फैसला 
हरदोई: धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कराया...किशोरी बरामद, आरोपी फरार 
कानपुर में बंद मदरसे में मिला किशोर का कंकाल: फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य, कोरोना काल से था बंद
Kanpur: 1000 करोड़ की जमीन कब्जाने का मामला: अवनीश दीक्षित जा चुके जेल, अब फरार आरोपियों पर घोषित होगा इनाम
शाहजहांपुर: बंडा पुलिस ने चोरी के वाटर पम्पिंग सेट सहित चोर को किया गिरफ्तार