Kanpur: मोबाइल के अधिक प्रयोग से बढ़ी धुंधला दिखने की समस्या, इस बीमारी में रोशनी जाने का खतरा, ऐसे रख सकते हैं अपनी आंखों को स्वस्थ

मोबाइल के अधिक प्रयोग से बढ़ी धुंधला दिखने की समस्या

Kanpur: मोबाइल के अधिक प्रयोग से बढ़ी धुंधला दिखने की समस्या, इस बीमारी में रोशनी जाने का खतरा, ऐसे रख सकते हैं अपनी आंखों को स्वस्थ

कानपुर, अमृत विचार। जो बच्चे बिना मोबाइल लिए खाना नहीं खाते है और घंटों मोबाइल पर समय बिताते हैं, उनके अभिभावकों के लिए यह खबर चेतावनी भरी है। मोबाइल की ब्लू लाइट के कारण मैक्यूलर डिजनरेशन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इससे धुंधला दिखने की दिक्कत बढ़ सकती है। 

मैक्यूलर डिजनरेशन की समस्या आमतौर में बुजुर्गों में देखने को मिलती है, लेकिन मोबाइल के अधिक प्रयोग से बच्चों और युवाओं को धुंधला दिखाई देने की समस्या हो रही है। हैलट अस्पताल की नेत्र रोग विभाग ओपीडी में हर माह 15 से 20 मरीज मैस्कुलर डिजनरेशन बीमारी से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं। 

नेत्र रोग विभाग में प्रो. डॉ.परवेज खान के मुताबिक मोबाइल, लैपटॉप व कंप्यूटर से निकलने वाली ब्लू लाइट के कारण युवा तेजी से इस समस्या के शिकार हो रहे हैं। अंधेरे में मोबाइल चलाने का सबसे ज्यादा बुरा असर रेटिना पर पड़ता है। अंधेरे में कई घंटों तक मोबाइल चलाने से एक समय के बाद दिखना बंद हो जाता है। अगर रेटिना खराब हो जाए तो आंखों की रोशनी जा सकती है। 

इस बीमारी में मैक्यूल (रेटिना के बीच के भाग में) असामान्य ब्लड वैसेल्स बनने लगते हैं, जिससे केंद्रीय दृष्टि प्रभावित होती है। मैक्यूला के क्षतिग्रस्त होने पर इसे दोबारा ठीक करना मुमकिन नहीं है। लेकिन आंख के पर्दे की लाइलाज बीमारी मैक्युलर डिजनरेशन के इलाज में स्टेम सेल से सफलता मिली है।  

दो साल से चल रहा था शोध 

मैक्युलर डिजनरेशन बीमारी का इलाज अभी तक मेडिकल कॉलेज में नहीं था। इसके इलाज में स्टेम सेल से लोगों को राहत मिली है। दो साल से टीम इस शोध में लगी थी। स्टेम सेल से आंख के पर्दे की कोशिकाएं स्वस्थ होने लगीं। आंख में स्टेम सेल डालने के छह माह के अंदर स्थिति में बदलाव देखने को मिला है। 

ऐसे रख सकते हैं अपनी आंखों को स्वस्थ 

- मोबाइल चलाते समय पलकों को जरूर झपकाएं।
- आंखों में ड्राईनेस की समस्या न होने दें। 
- आंखों के एकदम पास रखकर मोबाइल न चलाएं। 
- मोबाइल चलाते समय ब्लू लाइट का संपर्क रोकने वाला चश्मा पहनें
- रात में मोबाइल का इस्तेमाल लाइट चालू करके ही करें।
- कंप्यूटर व लैपटॉप पर काम करने पर आंखें थोड़ी में जरूर धोएं।

ये भी पढ़ें- Kannauj Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड कार रांग साइड जा रहे ट्रक से टकराई...पांच डॉक्टरों की मौत व एक घायल

ताजा समाचार

मिर्जापुर: पत्नी से नाराज युवक ने लगाई गंगा में छलांग, तलाश जारी
Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा: शहर के 123 केंद्रों में होगी परीक्षा, नहीं बढ़ेगी प्रस्तावित सूची
बहराइच: बिना लाइसेंस के खाद बिक्री करने पर केस, दुकान सील
कानपुर के पनकी क्षेत्र में 'संतरी का बैल छाप' ट्रेडमार्क उल्लंघन पर कार्रवाईः अदालत के आदेश पर सख्त कार्रवाई
प्रतिबंध चौंकाने वाला नहीं, अगर भाजपा में शामिल होता हूं तो यह हटा दिया जाएगा...बजरंग पूनिया का बड़ा बयान 
Kanpur: टेनरियों की बंदी: चमड़ा कारोबार की खराब होती साख, फंसता निर्यात, विदेशी ग्राहक समय पर आपूर्ति के लिए हो जाते चिंतित