Kanpur: रोडवेज में फैमिली पास को लेकर अधिकारियों व कर्मियों में हुई तनातनी, बेटिकट यात्रा व फर्जी पास पर कार्रवाई के आदेश
कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कानपुर परिक्षेत्र में फैमिली पास को लेकर अधिकारियों और कर्मियों में तनातनी हो गई है। पास के नाम पर बिना टिकट परिवार के साथ यात्रा करने वाले कर्मियों के खिलाफ क्षेत्रीय प्रबंधक कानपुर परिक्षेत्र अनिल कुमार ने कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र भेजकर कहा है कि ऐसे कर्मी जो अपने अधिकारियों को बताए बिना परिवार के साथ या अकेले बसों में बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं, उन पर विशेष फ्लाइंग दस्ता के जरिए कार्रवाई की जाएगी।
रोडवेज कर्मियों का आरोप है कि पिछले पांच माह से विभाग उन्हें फैमिली पास जारी नहीं कर रहा है, इस कारण कर्मी बिना पास के यात्रा करने को मजबूर हैं। कर्मियों ने बताया कि जब भी डिपो के अधिकारियों से फैमिली पास मांगा जाता है तो जवाब मिलता है कि पास प्रिंट होकर मुख्यालय से नहीं आ रहे हैं।
हालांकि परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार का कहना है कि जब कोई कर्मी फैमिली पास की डिमांड करता है तो उसे फैमिली पास दिया जाता है। सैकड़ों की संख्या में ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें गलती पर बर्खास्त किया गया है, या सेवा से हटाया गया है, वह भी फर्जी पास से रोडवेज की बसों में सफर कर रहे हैं, इससे विभाग को भारी नुकसान हो रहा है, ऐसे लोगों की धरपकड़ के लिए रुट पर निरीक्षक और विशेष टीम लगाई गई है।