Kanpur: इरफान सोलंकी को सजा दिलाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार; इतने रुपये का मिलेगा इनाम...
कानपुर, अमृत विचार। आगजनी मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले 10 पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस आयुक्त ने पुरस्कार घोषित किया। जांच करने वाले चार इंस्पेक्टरों को 25 सौ, सब इंस्पेक्टर को 2 हजार व कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल को 1500 रुपये दिए जाएंगे।
डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा की झोपड़ी में आग लगाने के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी, उसके भाई रिजवान, इजरायल आटेवाला, शौकत अली व मो. शरीफ को 7 साल की सजा सुनाई गई थी। अपर पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय हरीश चंदर ने बताया कि तत्कालीन जाजमऊ इंस्पेक्टर व वर्तमान में चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे मामले के विवेचक रहे।
इसके बाद जांच तत्कालीन थाना प्रभारी व वर्तमान में सनसनीखेज अपराध प्रभारी अरविंद सिंह सिसोदिया ने की। साथ ही तत्कालीन फीलखाना व वर्तमान में फजलगंज प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने गैंगस्टर एक्ट की विवचेना की। एसीपी अपराध शाखा संजय कुमार सिंह ने सपा विधायक की अवैध संपत्तियों कुर्क करने की कार्रवाई की।
सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव मामले के पैरोकार रहे व कोर्ट मोहर्रिर स्वदेश प्रेमी ने पुलिस व कोर्ट के बीच सामंजस्य स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही कांस्टेबल विनोद कुमार, शिवनंदन वर्मा, हेड कांस्टेबल ब्रजपाल सिंह का भी अहम योगदान रहा।