काशीपुर: चांदपुर में फलदार पेड़ों काटकर अवैध कॉलोनी के निर्माण 

काशीपुर: चांदपुर में फलदार पेड़ों काटकर अवैध कॉलोनी के निर्माण 

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर के चांदपुर स्थित एक 150 बीघा जमीन पर लगे बगीचे को अवैध रूप से काटकर अवैध कॉलोनी निर्माण का एनजीटी ने खुलासा किया है। 

बीते दिनों हरदीप शर्मा द्वारा एनजीटी में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद एनजीटी की एक टीम ने बगीचे में कटे पेड़ों की जांच की। जांच में 165 पेड़ कम पाए गए। मामले में एनजीटी ने मुख्य सचिव व डीएम से 31 जुलाई तक रिपोर्ट मांगी है।

एनजीटी की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि 60 फीट 35 फीट और 25 फीट चौड़ी आरसीसी की सड़कों का निर्माण किया गया है और भूखंड को चारों ओर से चारदिवारी करके घेरा गया है। वर्तमान में अनेक छोटे-बड़े भूखंडों में बिक्री होकर लगभग 72 लोगों को बेचकर उनके नाम दर्ज अभिलेख हैं तथा उक्त भूखंडों में खाता संख्या 0027 के खसरा नंबर 150 कुल रकबा 1.088 हेक्टेयर भूमि अकर्षक दर्ज है। वर्तमान तक शेष भूमि कृषि भूमि में दर्ज है। फिर भी अवैध तरीके से कॉलोनी काटी जा रही है।

पेड़ों के आकलन में टीम द्वारा बताया गया कि मौके पर 176 पेड़ कम पाए गए तथा भूखंड स्वामी द्वारा बताया गया कि 165 पेड़ों को अन्यत्र प्रतिस्थापित किया गया है। जब इस संदर्भ में टीम के द्वारा वन विभाग उद्यान विभाग से प्रतिस्थापित के बारे में जानकारी ली गई, तो कोई भी नियम वर्तमान तक प्रतिस्थापित का विद्यमान नहीं है ऐसा बताया गया। टीम की रिपोर्ट एनजीटी कोर्ट में सबमिट होने के उपरांत एनजीटी द्वारा मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन तथा जिला अधिकारी उधम सिंह नगर से अवैध कॉलोनी की जांच के संदर्भ में 31 जुलाई 2024 तक रिपोर्ट मांगी है।