बरेली: पटरी पर दौड़ीं दो पूजा स्पेशल, कल से चलेंगी पांच ट्रेनें
बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की ओर से कुल 14 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है। इनमें से दो ट्रेनें 20 अक्टूबर से दौड़ने लगी हैं। वहीं पांच ट्रेनें 22 अक्टूबर गुरुवार से चलने लगेंगी। इसके बाद 25 अक्टूबर तक सभी पूजा स्पेशल ट्रेनें पटरी पर आ जाएंगी। इनमें से आठ …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की ओर से कुल 14 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है। इनमें से दो ट्रेनें 20 अक्टूबर से दौड़ने लगी हैं। वहीं पांच ट्रेनें 22 अक्टूबर गुरुवार से चलने लगेंगी। इसके बाद 25 अक्टूबर तक सभी पूजा स्पेशल ट्रेनें पटरी पर आ जाएंगी। इनमें से आठ जोड़ी ट्रेनों का ठहराव बरेली जंक्शन पर भी था मगर इन ट्रेनों के संचालन को लेकर बरेली से मुरादाबाद तक सभी अधिकारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
पहले छह जोड़ी कम ट्रेनें चलने वाली थीं लेकिन सोमवार को मुरादाबाद मंडल की ओर से दोबारा एक चार्ट जारी किया गया है। सोमवार को जारी इस नए चार्ट में छह जोड़ी ट्रेनें बढ़ा दी गई हैं। इनका संचालन 20 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है। बुधवार को पूजा स्पेशल ट्रेन नंबर 05056 रामनगर-आगरा फोर्ट और ट्रेन नंबर 84408 नई दिल्ली-बरौनी दौड़ीं। गुरुवार से पांच अन्य ट्रेनें भी दौड़ने लगेंगी।