ज्वेलर्स के नौकर की हत्या : 85 लाख रुपये बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार....SSP ने किया खुलासा

नौकर को मुरादाबाद से कार में बैठाकर ले गए थे आरोपी, रास्ते में बेच दी थी ज्वेलरी, मुख्य अभियुक्त अनमोल ने अपने निर्माणाधीन मकान में की थी हत्या, उत्तराखंड के जंगल में मिला शव

ज्वेलर्स के नौकर की हत्या : 85 लाख रुपये बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार....SSP ने किया खुलासा

मुरादाबाद। मैसर्स फूल कुमार-रमेश कुमार एंड संस (अलंकार ज्वेलर्स) मंडी चौक साहू स्ट्रीट के कारोबारी अलंकार अग्रवाल के लापता नौकर का शव उत्तराखंड के जंगल से बरामद हुआ है। ज्वेलर्स के यहां से ज्वेलरी व कैश लेकर दिल्ली के लिए निकले अजय कुमार पुत्र भोला नाथ निवासी प्रतापगढ़ की हत्या का कटघर थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसमें तीन अभियुक्तों को भी दबोचा है।

पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत में एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि 6 जून 2024 को थाना कटघर पर सूचना मिली कि अलंकार ज्वेलर्स के यहां नौकरी करने वाला अजय कुमार रुपये व जेवरात लेकर दिल्ली के लिए निकला है, जिससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। तहरीर के आधार पर अभियुक्त अजय के विरुद्ध चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। फिर अजय की खोज व ज्वेलरी की बरामदगी के लिए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ कटघर रुद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई थीं।

एसओजी व सर्विलांस टीमों को भी लगाया गया था। इसी क्रम में संदिग्धों से पूछताछ में पता चला कि एक शव उत्तराखंड के कोटद्वार के थाना लैंसडाउन क्षेत्र के बिलांसु गांव के पास सड़क किनारे खाई में पड़ा था। जिसे स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया था। इस मामले में खबर लगते ही पुलिस टीमों ने प्राप्त साक्ष्यों व पूछताछ के आधार अनमोल उर्फ सनी को उठाया था। फिर इसने सारे राज उगले।

बताया, अपने दो साथी सोनू व राजीव उर्फ राजू के साथ मिलकर अजय की हत्या कर शव को रस्सी से बांधकर व पन्नी में लपेट कर उत्तराखंड में फेंका है। अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि नौकर अजय को उन लोगों ने एक-एक कर कुल तीन गोली मारी थी। उसके चेहरे को खराब कर दिया था। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त अनमोल के पास से ज्वेलरी बिक्री से प्राप्त 82 लाख रुपये, सोहन से एक लाख रुपये व राजीव से 2 लाख, कुल 85 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

सबसे पहले पुलिस ने घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त अनमोल उर्फ सनी पुत्र अजय कुमार निवासी मुहल्ला बस स्टैंड ब्लॉक कॉलोनी कस्बा व थाना नहटौर जिला बिजनौर को उठाया। फिर इसकी शिनाख्त पर सोहन पुत्र राजेंद्र कश्यप व राजीव उर्फ राजू पुत्र रामनाथ को पुलिस गिरफ्तार किया है। इनमें सोहन बिजनौर जिले में थाना नहटौर के दरबारपुर और राजीव उर्फ राजू बैरमनगर का रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने कुल 85 लाख रुपये बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ज्वेलर्स व्यापारी के जेवरात और रुपये लेकर दिल्ली गए नौकर की हत्या, जंगल में मिला जला हुआ शव