Kanpur: बीपी की दवा अनियमित तरीके से लेना पड़ सकता भारी; डॉक्टर बोले- अधिक दवा के सेवन से गिरते पल्स रेट, दी ये सलाह...

Kanpur: बीपी की दवा अनियमित तरीके से लेना पड़ सकता भारी; डॉक्टर बोले- अधिक दवा के सेवन से गिरते पल्स रेट, दी ये सलाह...

कानपुर, अमृत विचार। कार्डियोलॉजी संस्थान की ओपीडी में अचानक मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। शुक्रवार व शनिवार को 2 दिन में संस्थान की ओपीडी में करीब 2 हजार मरीज पहुंचे। इनमें महिलाओं की संख्या करीब 40 प्रतिशत रही। 40  फीसदी नए रोगी सीने में दर्द, जकड़न, उच्च रक्तचाप, माइल्ड हार्ट अटैक व स्ट्रोक के भी पहुंचे। 

डॉ.अवधेश शर्मा ने बताया कि दो दिनों में 10 फीसदी नए बीपी के रोगी आए हैं। 60 फीसदी पुराने रोगियों में भी बीपी की समस्या लेकर 20 फीसदी से ज्यादा रोगी आए। इनमें अधिकतर अपनी बीपी की दवा अनियमित तरीके से ले रहे थे। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण भी बीपी की समस्या रोगियों में बढ़ी है। ऐसे में जरूरी है कि रोगियों को अपने डॉक्टर से संपर्क कर दवा में परिवर्तन कराना चाहिए। क्योंकि हवा में नमी की वजह से बीपी कम होता है। 

बीपी के रोगियों को दवा का सेवन नियमित व सीमित मात्रा में करना चाहिए। शरीर को जितनी दवा की जरूरत हो, उतनी ही खानी चाहिए। अधिक दवा के सेवन से पल्स रेट कम होने लगते है, जिससे हार्ट फेल तक की नौबत आ सकती है। लापरवाही बरतने पर संबंधित मरीज की स्थिति गंभीर हो सकती है। -  डॉ. राकेश वर्मा, निदेशक, कार्डियोलॉजी संस्थान। 

बरतें ये सावधानी 

-बीपी के मरीज व 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोग नियमित जांच कराएं।
- ठंड का एहसास होने पर गर्म पानी व भोजन का प्रयोग करें।
- नियमित व संतुलित आहार लें, मौसमी फलों का प्रयोग करें।
- प्रतिदिन 30 मिनट पैदल जरूर चलें, हल्का व्यायाम करें। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: पारा गिरने से ऊपर चढ़ने लगा बीपी, उच्च रक्तचाप पीड़ित अपनी दवा की डोज सेट कराएं, वर्ना बन सकता स्ट्रोक या हार्ट अटैक का खतरा

 

ताजा समाचार