Kanpur: बच्चे भी बताएंगे स्कूलों में मिलने वाली सुविधाएं, शिक्षा अधिकारी क्लास में जाकर लेंगे जानकारी, तैयार करेंगे रिपोर्ट

Kanpur: बच्चे भी बताएंगे स्कूलों में मिलने वाली सुविधाएं, शिक्षा अधिकारी क्लास में जाकर लेंगे जानकारी, तैयार करेंगे रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चे भी शिक्षा अधिकारियों को स्कूल की सुविधाओं के बारे में जानकारी देंगे। इसके लिए अधिकारी खुद स्कूल जाकर शिक्षक अभिभावक संघ के अलावा बच्चों से भी बतचीत करेंगे। शिक्षा अधिकारी बच्चों की ओर से दी गई रिपोर्ट को समीक्षा में भी शामिल किया जाएगा। यह व्यवस्था इसी सत्र से लागू होगी।

शिक्षा अधिकारी हर महीने 30 स्कूलों में जाकर शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। यह समीक्षा डीआईओएस और जेडी की ओर से भेजी जाएगी। समीक्षा में स्कूल में निरीक्षण के लिए जाने वाले अधिकारी बच्चों से बातचीत भी करेंगे। वे कक्षाओं में जाकर बच्चों से पढ़ाई, खेल गतिविधियां और कक्षाओं में होने वाले रचनात्मक प्रयोग के बारे में भी बात करेंगे। 

पाठ्यक्रम के संबंध में भी जानकारी ली जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि नए सत्र की शुरुआत से ही यह निरीक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। निरीक्षण कार्य छापेमारी की तर्ज पर होगा। 

शिक्षा अधिकारियों की ओर से निरीक्षण के लिए चयनित स्कूलों की जानकारी पहले से ही स्कूल को नहीं दी जाएगी। अचानक निरीक्षण होगा। ऐसे स्कूल जहां पर छात्र संख्या कम है वहां पर संख्या बढ़ाने के लिए प्रधानचार्य से अभियान चलाने को कहा जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: ड्रोन टेक के इको सिस्टम से कृषि क्षेत्र में आएगी क्रांति, मानव संसाधन की कमी होगी दूर, युवाओं का भी होगा विकास

 

ताजा समाचार