पंजाब: किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते कई स्पेशल ट्रेनें रद

फरीदकोट। उत्तर रेलवे ने ट्रैक पर धरने पर बैठे किसानों के कारण शताब्दी ,जन शताब्दी, स्पेशल यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों में से कुछ को रद्द कर दिया है तथा कई आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने आज …
फरीदकोट। उत्तर रेलवे ने ट्रैक पर धरने पर बैठे किसानों के कारण शताब्दी ,जन शताब्दी, स्पेशल यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों में से कुछ को रद्द कर दिया है तथा कई आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने आज बताया कि स्पेशल एक्सप्रेस दिल्ली जंक्शन- बठिंडा – दिल्ली जंक्शन वाया सिरसा- हिसार 21-22 अक्टूबर को रद्द रहेंगी।
स्पेशल एक्सप्रेस श्रीगंगानगर- दिल्ली वाया बठिंडा- जाखल, दिल्ली- श्रीगंगानगर वाया बठिंडा 21-22 अक्टूबर, स्पेशल एक्सप्रेस बाड़मेर- ऋषिकेश वाया बठिंडा – धूरी- पटियाला 22 अक्टूबर को रद्द रहेंगी। ऋषिकेश- बाड़मेर एक्सप्रेस 21 अक्टूबर को रद्द किया गया है। जम्मूतवी एक्सप्रेस- अजमेर वाया जालंधर कैंट 21 अक्टूबर को व जम्मूतवी- अजमेर एक्सप्रेस 22 अक्टूबर को, लखनऊ- चंडीगढ़ स्पैशल एक्सप्रेस 21 अक्टूबर व चंडीगढ़- लखनऊ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 22 अक्टूबर को रद्द रहेंगी।
उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली – जम्मूतवी – नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस, नई दिल्ली- वैष्णो देवी कटडा वंदे भारत एक्सप्रेस 21 अक्टूबर को ,नई दिल्ली- वैष्णो देवी एक्सप्रेस कटडा 22 को और वैष्णो देवी एक्सप्रेस कटडा 21 अक्टूबर को,दिल्ली- कालका- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 21 अक्टूबर को,अमृतसर- हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 21 अक्टूबर को रद्द रहेंगी। अजमेर- अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल 21 अक्टूबर को और अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल को रद्द रखने का निर्णय लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार राजस्थान से 20 अक्टूबर से शुरू होने वाली सभी पूजा स्पैशल एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया है क्योंकि यह पंजाब से गुजरती है। ये ट्रेनें वाया बठिंडा मार्ग से चलनी थी लेकिन किसानों के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए नई ट्रेनों की शुरुआत पर रोक लगा दी गई है। सभी ट्रेन अपने आरंभिक स्टेशनों से रद्द रहेंगी।
सूत्रों के अनुसार उत्तर रेलवे ने करीब एक दर्जन अन्य स्पेशल ट्रेनों को आंशिक रूप से 24 सितंबर से रद्द किया जा रहा है और यह सभी ट्रेन 22 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों में अधिकतर अंबाला कैंट और अमृतसर के बीच आवागमन पर पुरी तरह से नो एंट्री हैं। कुछ ट्रेनों को अंबाला व दिल्ली तक चलाकर वहीं से वापस चलाया जा रहा है। जबकि रेलवे ने 21-22 अक्टूबर को भी लालगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का मार्ग तबदील करके वाया हनुमानगढ़-हिसार – भिवानी- रोहतक से चलाने का फैसला किया है।