गोरखपुरः शॉर्ट सर्किट से दो बच्चों की मौत, 7 झुलसे, CM YOGI ने जताया शोक देंगे स्वास्थ्य सुविधा

गोरखपुरः शॉर्ट सर्किट से दो बच्चों की मौत, 7 झुलसे, CM YOGI ने जताया शोक देंगे स्वास्थ्य सुविधा

गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में किराना दुकानदार के घर बिजली के मेन वार्ड में शॉर्ट सर्किट हो गया। इस भीषण आग में एक ही परिवार के नौ लोग झुलस गए. इसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। सीएम योगी ने भी लिया इसमें एक्शन।

गोरखपुर, अमृत विचारः गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नया गांव स्थित एक मकान में मंगलवार को अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। इस शॉर्ट सर्किट में एक ही घर के नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में इलाज के दौरान दो मासूम बच्चों की मौत भी हो गई। सभी का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घर के कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्धटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घयलों को तत्काल अस्पताल में पहुंचाकर उनका अच्छा इलाज करने को कहा। इसके अलावा घायलों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने को कहा। 

आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे यह घटना हुई। घर के बिजली के मीटर से निकली चिंगारी आग में बदल गई और पूरे घर में फैल गई। मीटर से निकली चिंगारी वहां खड़ी मोपेड पर जा गिरी और इसके बाद घर के अगले हिस्से में बनी किराने की दुकान में पहुंच गई। तेज धमाके की आवाज सुन घर के साभी लोग बाहर निकले के लिए दौड़े, लेकिन मेन गेट पर आग लग गई। बाहर निकले की कोशिश में परिवार के लोग घायल हो गए। दमकल विभाग की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया और सभी लोगों की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया।

जहां इलाज के दौरान दो साल की कुलुश और 12 साल की अंशिका की मौत हो गई।

इनका चल रहा इलाज
 रामजी जायसवाल, रितु जायसवाल, ऋषिकेश जायसवाल, शिपू जायसवाल, साक्षी, मीना जायसवाल, रुपम जायसवाल, भजुराम जायसवाल, सिब्बू। 

कमिश्नर अनिल ढींगरा ने कहा की  पीड़ितों का इलाज चल रहा है। इलाज में कोई भी कमी नहीं की जाएगी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.

यह भी पढ़ेः लखनऊ: चिनहट कोतवाली के दारोगा समेत पांच पुलिस कर्मी लाइन हाजि

ताजा समाचार