एक मई से सभी मंडलों में संचालित होंगे अटल आवासीय विद्यालय, मजदूर दिवस पर मुरादाबाद में CM करेंगे भवन का उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रदेश के सभी मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय संचालित होंगे। पिछले सत्र में केवल 16 मंडलों में ही अटल विद्यालयों का संचालन हो रहा था। इस सत्र में बरेली और मुरादाबाद मंडल में अटल विद्यालय की इमारत बन कर तैयार हो गई है। बरेली में भवन का उद्घाटन हो गया है। वहीं मुरादाबाद में 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विद्यालय की इमारत का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ सभी मंडलों में अटल विद्यालयों का संचालन शुरू हो जाएगा।

मालूम हो कि निर्माण श्रमिकों के बच्चों और कोरोनाकाल में निराश्रित हुए बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के अटल आवासीय विद्यालयों की शुरुआत की गई थी। पिछले सत्र में बरेली और मुरादाबाद के बच्चे लखनऊ और बुलंदशहर के अटल विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे, अब उन्हें अपने ही मंडल में सुविधायुक्त अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने का अवसर मिलेगा। अटल आवासीय विद्यालयों में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (यूपीबीओसीडब्ल्यू) में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के साथ-साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र अनाथ बच्चों और कोविड काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों को प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर 2023 को वाराणसी में इन विद्यालयों का औपचारिक उद्घाटन किया गया था, जबकि आधारशिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 जनवरी 2020 को रखी थी। अब यह सपना साकार हो रहा है।

मुरादाबाद में 640 छात्र-छात्राएं पढ़ेंगे

मुरादाबाद में तैयार यह विद्यालय 13.5 एकड़ में फैला है और इसमें एकेडमिक ब्लॉक, रेसीडेंस ब्लॉक और छात्रावास की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध है। कुल 1000 छात्रों के बैठने की क्षमता वाले इस विद्यालय में फिलहाल 640 छात्र-छात्राएं नए सत्र में पढ़ाई शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ेः HCL कर्मी को आतंकवादी संगठनों की फंडिंग का डर दिखाकर किया डिजिटल अरेस्ट, ठगे 23 लाख रुपए

संबंधित समाचार