शाहजहांपुर: सीएम योगी करेंगे हवाई पट्टी का निरीक्षण...डीएम ने तैयार किया व्यवस्थाओं का खाका
शाहजहांपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जलालाबाद स्थित हवाई पट्टी का रविवार को निरीक्षण करेंगे। उनके दौरे को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को तैयारियां पूरी कर लीं। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश जारी किए।
गंगा एक्सप्रेसवे पर खंडहर और चमरपुर कलां के बीच पांच किलोमीटर की नवनिर्मित हवाई पट्टी पर वायु सेना द्वारा दो व तीन मई को विमान लैंडिंग के पूर्वाभ्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वायु सेना पांच किलोमीटर के इस क्षेत्र को रविवार से अपने नियंत्रण में ले लेगी। इस अवधि से पहले पांच किलोमीटर के क्षेत्र में अन्य कार्यों के अलावा लाइट, सीसीटीवी कैमरे व पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए मजबूत बाड़ लगाने का काम प्रमुखता से किया गया। इसको लेकर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने वायु सेना व विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे।
भारतीय वायु सेना द्वारा पांच मई तक गंगा एक्सप्रेसवे के जलालाबाद सेक्शन पर आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का अभ्यास किया जाएगा। इस दौरान भारतीय वायु सेना के विभिन्न विमान दिन और रात के समय उड़ान भरेंगे। इस अभ्यास के तहत क्षेत्र के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गंगा एक्सप्रेस-वे के जलालाबाद सेक्शन के ग्राम चमरपुर कलां, पीरू, दियुरा, भदोखर, खूटा, नगला तालुका खंडहर और इसके पांच किलोमीटर की परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। तैयारियों की समीक्षा के लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को डीएम ने हवाई पट्टी पर जाकर निरीक्षण भी किया।
बताया कि भारतीय वायु सेना 27 अप्रैल से एयर स्ट्रिप क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लेगी। 2 एवं 3 मई को वायु सेना लड़ाकू विमानों की लैंडिंग का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। एयर स्ट्रिप (खंडहर से चमरपुर कलां के बीच 5 किमी क्षेत्र) के दोनों ओर 1-1 किमी तक किसी प्रकार से गौवंश नहीं होना चाहिए। एयर स्ट्रिप के आसपास स्वच्छता सुनिश्चित की जाए। कूड़ा-करकट और डंपिंग जोन पूर्णतः साफ हों। डॉग कैचर, कैटल कैचर उपलब्ध हो। स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस एवं इमरजेंसी सुविधाओं की व्यवस्था करे।
अधिकारियों, मीडिया व जनरल पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्विस कॉटेज में बैठक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आसपास के खेतों में खेत जोतने, कटाई, भूसा डालने आदि कार्यों पर रोक लगाई जाए। सभी गौशालाओं में हरा चारा व पानी का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। बैरीकेडिंग का कार्य रात में ही पूर्ण कर लिया जाए। मोबाइल टॉयलेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। एटीएफ को समय से सूचित किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को समन्वय कर समयबद्ध रूप से कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं।
