भारत में विकसित होगा स्वदेशी AI मॉड्यूल कृत्रिम मेधा मंच, आईटी मंत्री ने की सर्वम AI के चयन घोषणा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। लाइटस्पीड उद्यम पूंजी समर्थित सर्वम AI छह महीने में भारत का पहला कृत्रिम मेधा (एआई) मंच विकसित करेगी। कंपनी के संस्थापक ने शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत के पहले सृजन से जुड़ी कृत्रिम मेधा (जेन-एआई) मंच को विकसित करने के लिए सर्वम एआई के चयन की घोषणा की। 

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने कहा, “हमें विश्वास है कि सर्वम के मॉडल वैश्विक मॉडलों के साथ प्रतिस्पर्धी होंगे।” उन्होंने आगे बताया कि अब भारत केवल तकनीक का उपभोक्ता ही नहीं रहेगा बल्कि इनोवेशन और विकास का केंद्र भी होगा।

मंत्री ने सर्वम के संस्थापकों से मंच विकसित करने की समयसीमा पूछी तो उन्होंने प्रतिबद्धता जताई कि यह छह महीने में पूरा हो जाएगा। सर्वम के सह-संस्थापक प्रत्युष कुमार ने कहा, “भारत के लिए एआई तंत्र का निर्माण हमेशा सर्वम के मिशन का मूल मंत्र रहा है, जहां हमारा शोध, प्रौद्योगिकी और मॉडल बिल्डरों को देश के लिए समाधान बनाने के लिए सशक्त बनाते हैं।

बता दें कि सर्वम एआई का एक ऐसा प्लेटफार्म बनाना हैं, जिससे भारत के भाषाई, सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भो को ध्यान में रखा जाये और उस पर काम किया जा सके विशेषज्ञों की माने तो स्थानीय आवश्यकताओं के रूप में प्रशिक्षित मॉडल देश की डिजिटल शिक्षा, स्वास्थ्य, और कृषि क्षेत्रों में बदलाव लाये।

ये भी पढ़े :  Capital Market में कदम रखेगी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी, IPO के लिए SEBI में दाखिल करेगी DRHP