कहीं लाइट दिनभर जल रही तों कहीं ठीक नहीं हो रही: कानपुर में महापौर, नगर आयुक्त ने बैठक कर दिये ये निर्देश...
शिकायतों पर अभियंताओं को लगाई फटकार, नगर अयुक्त ने कहा शिकायत आने का मौका न दें
कानपुर, अमृत विचार। शहर में मार्गप्रकाश की समस्याओं को लेकर शनिवार को महापौर और नगर आयुक्त ने अवर अभियंताओं विभाग की क्लास लगाई। महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि पार्षदों द्वारा अक्सर शिकायतें की जाती है कि मार्ग प्रकाश के अवर अभियन्ता फोन नहीं उठाते है एवं शिकायतों का निस्तारण भी नहीं किया जाता है।
लाइट के सम्बन्ध में जनता सबसे ज्यादा शिकायते करती है, कहीं लाइट दिनभर जल रही है, कहीं ठीक नहीं हो रही है। साथ ही यदि कही लाईट ठीक करने जाते हैं और जनता उसके बगल की लाईट ठीक करने को कहे, तो तत्काल ठीक करें। यदि ऐसी शिकायतें आती हैं तो दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में महापौर ने मार्गप्रकाश की आ रही प्रतिदिन शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। महापौर ने जोनवार समीक्षा करते हुये अभियंताओं से कर्मचारियों की संख्या पूछी। नगर आयुक्त सुधीर ने बैठक में कहा कि मार्ग प्रकाश के लिये लाईट, स्विच, लाईट के साथ लगने वाला ड्राइवर की कोई कमी नहीं है।
रिक्शा, सीढ़ी की भी कमी हो तो उसे भी पूरा किया जायेगा लेकिन, शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए। सुबह 9 से शाम 05 बजे तक वार्डों में कार्य करें। सभी कर्मचारी अपने वार्ड बीट के अनुसार कार्य करें। शिकायत होने के 48 घंटे के अन्दर लाइट ठीक होनी चाहिए। नगर आयुक्त ने कहा कि शिकायत होने का इंतजार ही क्यों करना है। जिसकी वार्ड, बीट निर्धारित है, अपने वार्ड, बीट के बन्द लाइटों के सम्बन्ध में स्वयं जानकारी कर उन्हें बनाये।
2.5 हजार लाइट रोज ठीक करें
नगर आयुक्त ने कहा कि प्रतिदिन ढाई हजार लाइट ठीक होनी चाहिए। प्रतिदिन शाम 06 बजे लाइट से सम्बन्धित वाट्टसएप, सीएफसी, कन्ट्रोल रूम, निरीक्षण कर कहां से शिकायते मिलीं, कितनी ठीक की गईं, इसकी सूचना मिलनी चाहिए।
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कर्मचारी कार्य नहीं कर रहे है, उन्हें तत्काल हटाया जाये। सभी कर्मचारियों की हर आधे घंटे में लाइव लोकेशन ली जाये। बैठक में अपर नगर आयुक्त मो. अवेश, जगदीश यादव, प्रभारी मार्ग प्रकाश विद्या सागर यादव, मुख्य अभियन्ता मार्ग प्रकाश आरके पाल आदि रहे।
जोन अवर अभियन्ता का नाम कर्मचारियों की संख्या
1 अखिलेश कुमार 45
2 राकेश कुमार 41
3 अतुल सिंह 42
4 देवेश 44
5 आलोक वाजपेई 46
6 अजीत 55
